वरिष्ठ पत्रकार और टीवी टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें यह पुरस्कार 26 जुलाई को मुंबई में प्रदान किया गया. राहुल कंवल को IAA के टीवी एंकर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.
मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में हाई प्रोफाइल कॉरपोरेट हस्तियों और मीडिया से जुड़े प्रतिष्ठित पेशवर शख्सियतों ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया. मार्केटिंग, एडवर्टाइजिंग और मीडिया क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को IAA लीडरशिप अवॉर्ड प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कर हर साल अपनी कंपनी को असाधारण सफलता दिलाने वालों को दिया जाता है.
राहुल कंवल इंडिया टुडे नेटवर्क के समाचार प्रसार और परिचालन प्रयासों का नेतृत्व कर रहे हैं. उनकी टीम में 500 से अधिक मल्टी-प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले पत्रकार शामिल हैं. वह इंडिया टुडे टीवी के प्रमुख प्राइम-टाइम कार्यक्रम न्यूजट्रैक, लोकप्रिय वीकेंड इंटरव्यू शो जब वी मेट को होस्ट करते हैं.
राहुल कंवल ने इंडिया टुडे ग्रुप में कई कार्यक्रमों को लॉन्च किया है मसलन- डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (DIU), एंटी-फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) और ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) डेस्क.
आईएए लीडरशिप का "टीवी एंकर ऑफ द ईयर" सम्मान उन्हें मिल चुके कई पुरस्कारों की अगली सूची में शामिल हो गया है. उन्हें अब तक एक्सचेंज 4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड के सात, दो इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स और चार न्यूज टेलीविजन अवॉर्ड्स शामिल हैं.
बता दें कि इंटरनेशनल एडवर्टाइजिंग अवॉर्ड (IAA) को मार्केटिंग और मार्केटिंग कम्युनिकेशन पेशेवर के क्षेत्र में दुनिया के सबसे प्रभावी नेटवर्क माना जाता है. इसे 1938 में स्थापित किया गया. IAA दुनिया का एक मात्र संगठन है जिसे मार्केटिंग और मार्केटिंग कम्युनिकेशन उद्योग का प्रतिनिधित्व करता है. पिछले 80 वर्षों से अधिक समय से आईएए ने फ्रीडम ऑफ कॉर्मशियल स्पीच, सेल्फ रेगुलेशन, एडवर्टाइजिंग के क्षेत्र में अहम काम किया है.
IAA के इंडिया चैप्टर ने पिछले 35 वर्षों में कई अभिनव कार्यक्रम शुरू किए हैं. इसमें विज्ञापन स्व-विनियमन आंदोलन शामिल हैं जिसकी वजह से भारत के विज्ञापन मानक परिषद का गठन किया गया.
aajtak.in