शनिवार को बुंदेलखंड में पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी

सूखे की परेशानी से जूझ रहे बुंदेलखंड की इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी किसानों की समस्याओं को उठाने के लिए पदयात्रा भी करेंगे. साथ ही जिन किसानों पर सूखे का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है राहुल उनके परिवार से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisement

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सूखाग्रस्त क्षेत्र बुंदेलखंड का दौरा करेंगे. इससे पहले वे शुक्रवार को बुंदेलखंड का दौरा करने वाले थे, लेकिन उनका दौरा एक दिन आगे ख‍िसक गया.

सूखे की परेशानी से जूझ रहे बुंदेलखंड की इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी किसानों की समस्याओं को उठाने के लिए पदयात्रा भी करेंगे. साथ ही जिन किसानों पर सूखे का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है राहुल उनके परिवार से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisement

राहुल ने अपनी बुंदेलखंड की यात्रा की जानकारी टि्वटर पर दी. उन्होंने बताय कि वे बुंदेलखंड के महोबा जिले में एक किसान पदयात्रा करेंगे और सूखा प्रभावित किसानों के परिवार से मिलेंगे. इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दौरा कर गन्ना किसानों से मुलाकात की थी.

इसलिए जरूरी है राहुल का दौरा
राहुल का दौरा इसलिए अहम है क्योंकि सूखे से बेहाल बुंदेलखंड की धरती में अकाल जैसे हालात हैं और 2017 यूपी विधानसभा चुनावों के लिहाज से कांग्रेस पार्टी इस पूरे मुद्दे पर किसानों की हितैषी दिखना चाहती है. यूपी कांग्रेस उपाध्यक्ष दलजीत सिंह ने शनिवार शाम बांदा में यह जानकारी दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement