राहुल ने अमेठी में कहा- मोदी विदेश जाते हैं किसानों के बीच क्यों नहीं आते

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंच गए और यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले फूड पार्क और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मोदी विदेश जाते हैं किसानों के बीच क्यों नहीं आते?

Advertisement
Rahul Gandhi Rahul Gandhi

aajtak.in

  • अमेठी,
  • 18 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंच गए और यहां पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले फूड पार्क और किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मोदी विदेश जाते हैं किसानों के बीच क्यों नहीं आते?

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अमेठी के फूड पार्क को रद्द करने के लिए भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों से यहां का फूड पार्क छीना है और यह उद्योगपतियों की सरकार है. राहुल अमेठी की प्रस्तावित फूड पार्क परियोजना का मुद्दा लोकसभा में भी उठा चुके हैं. अपने तीन दिनों के दौरे पर राहुल सोमवार को अमेठी पहुंचे.

Advertisement

राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे के मुताबिक, ‘राहुल वह मौसम की मार से परेशान किसानों से मुलाकात के लिए कई गांवों की यात्रा पर निकलेंगे और फसल नुकसान का जायजा लेंगे.’ अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता पार्टी के जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों के साथ शाम को मुलाकात करेंगे और मंगलवार की सुबह वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और अन्य प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे.

दुबे ने बताया, ‘19 मई को गांधी दोपहर में संग्रामपुर ब्लाक के तहत कसारा गांव में सांसद निधि का इस्तेमाल करते हुए शुरू किए जाने वाले पांच करोड़ रूपए के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे और बाद में अपने चुनाव क्षेत्र का गहन दौरा करेंगे.' उनके अनुसार अपनी यात्रा के आखिरी दिन गांधी गौरी गंज में कलेक्टरेट में जिला सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे और उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement