प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने और राज्य से अनुच्छेद 370 को कमजोर किए जाने के बाद प्रधानमंत्री का ये पहला संदेश होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से प्रधानमंत्री के संबोधन की जानकारी दी गई है.
आज 8 तारीख है, महीना भी अगस्त यानी साल का आठवां है और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात आठ बजे देश के सामने होंगे.
आपको याद होगा कि इससे पहले 8 नवंबर, 2016 को भी रात आठ बजे प्रधानमंत्री ने देश के नाम संबोधन किया था. तब पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था और 500-1000 के नोट को सिर्फ कागज का टुकड़ा करार दिया था. और देश में हर कोई हैरान हो गया था.
अब जब एक बार फिर प्रधानमंत्री देश के सामने रात 8 बजे ही आ रहे हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर फिर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. और लोगों को फिर रात आठ बजे की याद आ रही है, जब नोटबंदी की गई थी. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं, ‘मितरों, आज रात फिर 8 बजे’.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को आप इस लिंक पर क्लिक कर लाइव देख सकते हैं...
प्रधानमंत्री के बयान का था इंतजार
जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है, उसपर देशभर में चर्चा है. मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाया, अनुच्छेद 370 के तहत मिलने वाले सभी विशेष अधिकारों को वापस लिया और लद्दाख को अभी अलग से केंद्र शासित प्रदेश बनाया. गृह मंत्री अमित शाह ने तो इस पर राज्यसभा और लोकसभा दोनों जगह बयान दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री आज पहली बार बोलेंगे.
कश्मीर में ही हैं अजित डोभाल
अगर जम्मू-कश्मीर की बात करें तो अभी भी वहां पर धारा 144 लागू है. मोबाइल फोन बंद हैं, इंटरनेट भी बंद है और टीवी-केबल भी बंद है. हालांकि, लोग रोजमर्रा का सामान लेने के लिए बाजार का रुख कर रहे हैं. हालात पर नजर बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल भी अभी कश्मीर में ही हैं.
एक तरफ जम्मू-कश्मीर में एक अजीब-सी शांति पसरी है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान भारत सरकार के इस फैसले से बौखला गया है. पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को तोड़ दिया है, एयरस्पेस पर कुछ रूट पर बैन लगा दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान में मौजूद भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया को भी वापस भेजने का फैसला लिया है.
प्रधानमंत्री अब तक कई मुद्दों पर देश को संबोधित कर चुके हैं, पहले नोटबंदी का ऐलान, फिर नोटबंदी का हिसाब देने के लिए और अभी हाल ही में अंतरिक्ष में जो भारत ने कामयाबी हासिल की थी, तब भी उन्होंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था.
aajtak.in