कर्नाटक के कलबर्गी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला को एक दूसरी मरीज के साथ बेड शेयर करना पड़ा है. इसकी फोटो सामने आने के साथ ही राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर फिर एक बार सवाल उठे हैं.
गर्भवती होने पर भी शेयर करना पड़ा बेड
घटना कलबर्गी जिले के सरकारी जिला अस्पताल की है. यहां बेड की कमी से गर्भवती महिलाओं को बेड शेयर करना पड़ रहा हैं. इन फोटो में बताया है कि बिस्तर की कमी की वजह से एक बेड पर दो से तीन महिलाओं को शेयर करने पर मजबूर किया जा रहा हैं.
अस्पताल का क्या कहना है?
अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि वे रोगियों की संख्या को संभाल नहीं पा रहे हैं, उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से कई बार अनुरोध भी किए हैं, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी तरह कि सहायता और बेड नहीं मिले हैं.
बीजेपी ने कहा- कर्नाटक सरकार नाकाम
इसे अब बीजेपी ने मुद्दा बना दिया है. विपक्ष का कहना है कि सरकार के तौर पर यहां की कांग्रेस सरकार नाकाम साबित हो रही है. लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. यह घटना इस बात का उदाहरण है.
संदीप कुमार सिंह