20 जून को PM मोदी बिहार के खगड़िया से करेंगे गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत

इस योजना के तहत देश के विभिन्न भागों से पलायन कर अपने अपने गांव पहुंचे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही साथ अभियान को देश के छह राज्यों के 116 जिलों में शुरू किया जायेगा.

Advertisement
पीएम मोदी करेंगे गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत (फाइल फोटो) पीएम मोदी करेंगे गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

  • 20 जून को होगी गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत
  • PM मोदी बिहार के खगड़िया से करेंगे इस अभियान की शुरुआत

कोरोना संकट काल में बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों ने घर वापसी की है. ऐसे में मजदूरों के पास रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. इस हालात के बीच केंद्र सरकार एक खास अभियान शुरू करने जा रही है. इस योजना का नाम गरीब कल्याण रोजगार है. योजना की लॉन्चिंग 20 जून को बिहार के खगड़िया से पीएम नरेंद्र मोदी खुद करेंगे. वहीं, इस योजना के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को मीडिया को जानकारी दी.

Advertisement

इस योजना के तहत देश के विभिन्न भागों से पलायन कर अपने अपने गांव पहुंचे प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. इसके साथ ही साथ अभियान को देश के छह राज्यों के 116 जिलों में शुरू किया जायेगा. 20 जून को अभियान को शुरू करने के मौके पर इन राज्यों के मुख्यमंत्री और सबंद्ध मंत्रालय के मंत्री भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: चीन पर पहला एक्शन, चीनी कंपनी से 471 करोड़ का ठेका रेलवे ने किया रद्द

50 हजार करोड़ रुपये की लागत

50 हजार करोड़ रुपये की लागत से शुरू की जा रही इस योजना के तहत कामगारों को 25 प्रकार के काम दिये जायेंगे. जिन राज्यों को इस योजना से फायदा होगा उसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं. इसका फायदा 25 हजार प्रवासी मजदूरों को मिलने का दावा किया जा रहा है. सरकार का दावा है कि मजदूरों की स्किल मैपिंग की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लद्दाख से BJP सांसद बोले- अक्साई चिन को चीन से वापस लेने का समय आ गया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement