ट्विटर पर नॉटी है PIB हिंदी, देखें क्या-क्या करता है LIKE!

भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले पीआईबी के ट्विटर हैंडल से रविवार को कुछ ऐसी तस्वीरें लाइक की गई हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गईं.

Advertisement
पीआईबी हिंदी के ट्विटर से लाइक किए गए फोटोज़ पीआईबी हिंदी के ट्विटर से लाइक किए गए फोटोज़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

  • पीआईबी के ट्विटर हैंडल पर बवाल
  • अश्लील तस्वीरें की गई लाइक
  • लोगों ने ट्विटर पर उठाए सवाल

रविवार के दिन जब देश में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आम लोग जनता कर्फ्यू का हिस्सेदार बने हुए थे, तभी एकाएक सोशल मीडिया पर सरकारी मीडिया एजेंसी PIB की चर्चा होने लगी. भारत सरकार के अंतर्गत आने वाली PIB के अंग्रेजी (@PIB_India) और हिंदी (@PIBHindi) वाले ट्विटर हैंडल से कुछ अश्लील तस्वीरें लाइक की गईं, जो कि ट्विटर पर चर्चा का विषय बनीं.

Advertisement

पीआईबी हिन्दी के ट्विटर हैंडल से बीते रविवार सुबह से दोपहर तक कुछ ऐसे ट्वीट लाइक किए गए, जो अश्लील थे. सिर्फ पीआईबी हिन्दी ही नहीं बल्कि पीआईबी के अंग्रेजी वाले ट्विटर हैंडल पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

ट्विटर पर जब इसकी चर्चा शुरू हुई, तो लोगों ने कमेंट करना शुरू किया. और कुछ ने पीआईबी को खरी-खोटी सुनाई तो कुछ ट्रोल करने लगे.

ट्विटर पर कुछ लोग लिख रहे हैं, ‘जो भी इस हैंडल को चला रहा है, उसे अपने पर्सनल और सरकारी हैंडल में फर्क पता होना चाहिए.’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि अगर आप इस तरह का अश्लील कंटेंट किसी सरकारी ट्विटर हैंडल से लाइक करेंगे, तो गलत संदेश जाएगा.

इस पर पीआईबी ने सफाई दी-

गौरतलब है कि पीआईबी एक सरकारी संस्थान है और भारत सरकार का मीडिया-प्रचार-प्रसारण सभी इसी के अंतर्गत होता है. ऐसे में अगर किसी भी व्यक्ति को सरकार से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी चाहिए होती है, तो वह सोशल मीडिया पर पीआईबी के जरिए ही जान पाता है.

Advertisement

ऐसे में अगर इतने संवेदनशील ट्विटर अकाउंट पर इस तरह का कंटेंट उपलब्ध रहता है, तो ये बड़े झटके की बात होगी. रविवार को ये ट्विटर पर चर्चा का विषय रहा है.

बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब किसी सरकारी या आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस तरह का कंटेंट लाइक किया गया हो या फिर कुछ ऐसा ट्वीट किया गया हो जो शोभा ना देता हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement