वित्तीय मामलों की संसदीय समिति में 19 जनवरी को पेश होंगे उर्जित पटेल

कांग्रेस नेता वीरप्पा मोईली की अध्यक्षता वाली कमेटी के सामने कई वित्तीय विशेषज्ञों ने नोटबन्दी के प्रभाव के बारे में बताया. जिसमें विशेषज्ञों की राय बंटी हुई थी,

Advertisement
19 को पेश होंगे उर्जित पटेल 19 को पेश होंगे उर्जित पटेल

रीमा पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

गुरूवार को हुई संसदीय समिति की बैठक में सदस्यों को बताया गया कि किस तरह नोटबंदी देशभर में लागू की गई और आने वाले दिनों में किस तरह देश की अर्थव्यवस्था पर इसका सकारात्मक प्रभाव होगा. वहीं वित्तीय मामलों की संसद की स्टैंडिंग कमिटी के सामने आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल 19 जनवरी को पेश होंगे. हालाकि उन्हें गुरूवार को ही पेश होना था लेकिन नोटबंदी के बाद काम में व्यस्तता का हवाला देकर 19 जनवरी को समय मांगा.

Advertisement

कांग्रेस नेता वीरप्पा मोईली की अध्यक्षता वाली कमेटी के सामने कई वित्तीय विशेषज्ञों ने नोटबन्दी के प्रभाव के बारे में बताया. जिसमें विशेषज्ञों की राय बंटी हुई थी, कुछ विशेषज्ञों ने नोटबंदी के पक्ष में राय रखी तो कुछ ने विरोध में राय रखी. समिति में बताया गया कि अभी डिजिटल इकोनॉमी 3% पर है जिसे 90% पर ले जाने की कोशिश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement