भारत में घुसपैठ के लिए PAK के 40-50 फिदायीन तैयार, मसूद के भाई को जिम्मा

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना ने भारत में आतंकी घुसपैठ कराने का जिम्मा और किसी को नहीं बल्कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई रऊफ असगर को दिया है.

Advertisement
आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में जैश आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में जैश

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

  • भारत में घुसपैठ की प्लानिंग कर रहे हैं आतंकी
  • ISI और पाक सेना के इशारे पर हो रही प्लानिंग
  • मसूद अजहर के भाई रऊफ को दी गई जिम्मेदारी
  • 40 से 50 आतंकी कर सकते हैं भारत में घुसपैठ

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 कमजोर किए जाने के बाद पाकिस्तान मानो बौखला गया है. वहां की सरकार के इशारे पर काम करने वाले आतंकवादी हिंदुस्तान को नुकसान पहुंचाने का प्लान बना रहे हैं. अब खबर है कि पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में बने कंट्रोल रूम '88' से जैश के आतंकियों को घुसपैठ कराई जा रही है.

Advertisement

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना ने भारत में आतंकी घुसपैठ कराने का जिम्मा और किसी को नहीं बल्कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई रऊफ असगर को दिया है. रऊफ असगर जैश-ए-मोहम्मद का एक्टिंग चीफ है, जिसने भारत में आतंकी भेजने की जिम्मेदारी लॉन्चिंग कमांडर माविया खान को दी है.

एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना और ISI की शह पर माविया खान, अफगानिस्तान में तालिबान के साथ ट्रेनिंग लेकर घुसपैठ के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) आया है. अभी तक माविया खान, 40 से 50 फिदायीन को हमले के लिए तैयार कर चुका है. जिन्हें निकैल ट्रेनिंग कैंप में तैयार किया जा रहा है.

सूत्रों की मानें तो बौखलाहट में पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडो, जैश के आतंकी बॉर्डर पर मिलकर BAT एक्शन ले सकते हैं. पाकिस्तानी सेना की नज़र भारत में चालीस से पचास आतंकियों को घुसाने पर टिकी है.

Advertisement

अफगानिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए ये आतंकी ट्रांजिट कैंप सवाई नाला से करीब 98 किमी. दूर दूधनियाल लॉन्च पैड से घुसपैठ कराने की तैयारी कर रहे हैं. घुसपैठ के लिए कुछ कोड वर्ड तैयार किए गए हैं, जिनमें रोमियो, टैंगो-2, अल्फा और माइक जैसे नामों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

जैश का एक्टिंग चीफ रऊफ जिस कंट्रोल रूम से इस सब पर नजर बनाए हुए हैं, उसका नाम कंट्रोल रूम नंबर 88 दिया गया है.

गौरतलब है कि अब तक कई बार ऐसे खुलासे हो चुके हैं कि पाकिस्तान के आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बॉर्डर पर भारतीय सेना के जवान हर उसकी इस कोशिश को नाकाम कर देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement