जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान काफी बौखला गया है और उसकी ये बौखलाहट पाकिस्तानी नेताओं के बयान और सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट में दिखती है. कभी वहां के नेता पोर्नस्टार की तस्वीर को कश्मीरी पीड़ित बताते हैं तो कभी फेक तस्वीरें साझा करते हैं. अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ है, जहां पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद भारत के सोशल मीडिया यूजर से भिड़ गए लेकिन यहां भी उन्हें मुंह की खानी पड़ी.
दरअसल, अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोशॉप की गई तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहने वाले कृष्णा (@Atheist_Krishna) ने शेख रशीद के उस बयान पर तंज कसा था, जिसमें शेख रशीद ने पाकिस्तान के पास 100-120 ग्राम के बम होने का दावा किया था.
बस इसी तंज पर शेख रशीद भड़क गए और कृष्णा को जवाब दिया. पाकिस्तानी मंत्री ने लिखा, ‘और कोई इसको समझाओ कि हम उसे ही फोड़ देते हैं जो हमारे मुल्क की तरफ जरा गलत नजर से देखे और फिर हम जिसे फोड़ते हैं वहां ना घास उगती ना घंटियां बजती हैं.
शेख रशीद के इस ट्वीट पर कृष्णा ने करारा जवाब दिया और लिखा कि हिदुंस्तान में मंदिर की घंटियां भी बजेंगी, चर्चा की भी, अज़ान भी सुनाई देगी और गुरबानी भी. 1947, 1965, 1971, 1999 में कुछ उखाड़ नहीं पाए ना आगे कुछ उखाड़ पाओगे. तुम लोग सिर्फ कशकोल (कटोरा) पकड़कर भीख मांगने लायक रह जाओगे.
ना सिर्फ कृष्णा बल्कि भारत की ओर से कई ट्विटर यूजर्स ने पाकिस्तानी मंत्री को लताड़ लगाई और बोलती बंद कर दी. गौरतलब है कि शेख रशीद वही मंत्री हैं जो बार-बार भारत के साथ युद्ध की धमकी देते रहते हैं और हाल ही में उन्होंने युद्ध की तारीख भी बता दी थी. शेख रशीद का कहना था कि भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर-नवंबर में युद्ध हो सकता है.
aajtak.in