पाक का नया प्रपंच, बातचीत की टेबल पर आए भारत, मदरसों पर कसेंगे नकेल

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान पुलवामा हमले से किसी भी तरह से नहीं जुड़ा है. भारत के साथ पाकिस्तान ने फिर से बातचीत की पेशकश की और कहा कि अगर क्षेत्रीय शांति को लेकर प्रतिबद्ध है तो उसे बातचीत की टेबल पर आना चाहिए. पाकिस्तान ने 26 फरवरी के अपने नुकसान को छुपाते हुए कहा कि अब भारत को तय करना है कि वो शांति चाहता है या फिर 27 फरवरी.

Advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो-TWITTER/pid_gov) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फोटो-TWITTER/pid_gov)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST

बालाकोट हमले के 2 महीने बाद पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि भारत के हमले में पाकिस्तान को कोई नकुसान नहीं हुआ था. मेजर आसिफ गफूर ने कहा कि बालाकोट घटना के दो महीने से ज्यादा गुजर चुके हैं, लेकिन भारत लगातार झूठ बोल रहा है. भारत के हमले में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था. आसिफ गफूर ने दावा किया कि पाकिस्तान के पास बताने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन हम चुप हैं.

Advertisement

आतंक के मामले पर एक बार फिर से झूठ बोलते हुए मेजर आसिफ गफूर ने कहा कि उनके देश में आतंकवाद का कोई संगठित नेटवर्क नहीं है. उन्होंने पाकिस्तान सरकार द्वार प्रतिबंधित संगठनों का जिक्र करते हुए कहा कि इन संगठनों की जो संस्थाएं आतंकवाद नहीं फैला रही हैं उन्हें सरकार अपने कब्जे में ले रही है. उन्होंने कहा कि इस संगठनों द्वारा चलाए जा रहे मदरसों पर सरकार ने कार्रवाई की है. आसिफ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान के अंदर सभी मदरसे पहले उद्योग मंत्रालय द्वारा संचालित होते थे, लेकिन अब शिक्षा मंत्रालय इन मदरसों को अपने कब्जे में ले रहा है.  

बालाकोट पर आसिफ गफूर ने कहा कि भारत अपने दावों को साबित नहीं कर सका है. पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत 27 फरवरी को अपने नुकसान के बारे में दुनिया को नहीं बता रहा है. आसिफ गफूर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत ने रात में हमला किया हमने दिन में हमला किया, भारत ने 4 मिसाइल छोड़े, हमने 6 मिसाइल छोड़े.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान पुलवामा हमले से किसी भी तरह से नहीं जुड़ा है. भारत के साथ पाकिस्तान ने फिर से बातचीत की पेशकश की और कहा कि अगर क्षेत्रीय शांति को लेकर प्रतिबद्ध है तो उसे बातचीत की टेबल पर आना चाहिए. पाकिस्तान ने 26 फरवरी के अपने नुकसान को छुपाते हुए कहा कि अब भारत को तय करना है कि वो शांति या फिर 27 फरवरी.

बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद बाद 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था और जैश के ट्रेनिंग कैंप को नेस्तानाबूद कर दिया था. भारत के इस हमले में 250 से 300 आतंकी मारे गए थे, लेकिन पाकिस्तान इसे लगातार झूठलाता रहा है.

पाकिस्तान के सैन्य मुख्यालय रावलपिंडी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आसिफ गफूर ने कहा कि पाकिस्तान ने कई बार भारतीय मीडिया को बालकोट ले जाने का ऑफर दिया. भारत पर खीझ निकलाते हुए पाक सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारत हमारे सब्र की परीक्षा न ले. उन्होंने कहा कि पाक सेना 20 करोड़ पाकिस्तानियों की रक्षा करने में सक्षम है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement