भारत के एक्शन ने घबराया पाकिस्तान... LoC पर बढ़ाई सुरक्षा, सियालकोट डिवीजन को किया अलर्ट

पाकिस्तान आर्मी ने एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. जवानों की संख्या बढ़ाई गई है और बंकरों से निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं. रावलपिंडी स्थित 10 कौर और गुजरांवाला की सियालकोट डिवीजन को भी अलर्ट पर रखा गया है. LOC और बॉर्डर पर पाकिस्तान की बेचैनी साफ दिख रही है.

Advertisement
पाकिस्तानी सेना के जवान (फाइल-फोटो) पाकिस्तानी सेना के जवान (फाइल-फोटो)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 24 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

पाकिस्तान आर्मी ने एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सैनिक गतिविधियां बढ़ा दी हैं. हालात को देखते हुए पाकिस्तानी सेना ने अपने जवानों की संख्या में इजाफा किया है और उन्हें बंकरों में रहकर निगरानी करने के निर्देश दिए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान को न सिर्फ लाइन ऑफ कंट्रोल पर, बल्कि इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी खतरे की आशंका सता रही है. इसी के चलते सेना ने सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना के चीफ ने रावलपिंडी स्थित 10 कौर को भी अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. यह कोर पाकिस्तानी सेना की एक अहम इकाई मानी जाती है जो एलओसी से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी करती है.

इंटरनेशनल बॉर्डर पर सैनिक गतिविधियां बढ़ीं 

साथ ही, इंटरनेशनल बॉर्डर के बिल्कुल सामने स्थित सियालकोट डिवीजन को भी सतर्क कर दिया गया है. इसका हेडक्वार्टर गुजरांवाला में है. सेना के इन कदमों से साफ है कि पाकिस्तान किसी भी संभावित स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहने की कोशिश कर रहा है. हालात पर भारतीय एजेंसियां भी करीबी नजर बनाए हुए हैं.

रावलपिंडी स्थित 10 कौर को भी अलर्ट पर

पाकिस्तान की यह तैयारी उसकी आंतरिक और बाहरी सुरक्षा चिंता को दर्शाती है. एलओसी पर लगातार बदलती गतिविधियां क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा सकती हैं. बता दें, पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं. सिंधु जल समझौता समेत अन्य फैसलों को लेकर पाकिस्तान की घबराहट बढ़ गई है. पाकिस्तान को लग रहा है कि भारत हमला कर सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement