रातोरात करोड़पति बनने के बाद चाय ही बेचेगा अरुण, वजह कर देगी हैरान

बीरभूम जिला के रहने वाले अरुण गराई रातोंरात करोड़पति बनने के बाद भी चाय ही बेचेगा. अरुण गराई ने बताया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह करोड़पति बनेगा. अब लोग दूर-दूर से उसे बधाई देने आ रहे हैं. इन रुपयों को अरुण बैंक में जमा करेगा और बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करेगा. साथ ही बेटी को अच्छे कॉलेज में पढ़ाएगा.

Advertisement
करोड़पति बनने के बाद चाय बेचेगा अरुण करोड़पति बनने के बाद चाय बेचेगा अरुण

aajtak.in

  • बीरभूम,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के रहने वाले अरुण गराई रातोंरात करोड़पति बनने के बाद भी चाय ही बेचेगा. बताया जा रहा है कि अरुण ने 30 रुपये का एक लॉटरी टिकट खरीदा था. जिसमें उसका एक करोड़ रुपये का इनाम निकाला. जब टिकट बेचने वाले दुकानदार ने अरुण को उसके इनाम जीतने की बता बताई तो उसे विश्वास नहीं हुआ. इसके बाद जब उसने अपना नंबर देखा को वह खूशी से झूम उठा. 

Advertisement

यह मामला बीरभूम जिला के दुबराजपुर के नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 इलाके का है. इसके बाद अरुण टिकट लेकर काउंसलर के पास गया और दो दिन थाने में रहा क्योंकि उसे डर सता रहा था कि कहीं कोई उसका लॉटरी का टिकट ना छीन ले.

करोड़पति बनने के बाद चाय ही बेचेगा शख्स

अरुण गराई ने बताया कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह करोड़पति बनेगा. अब लोग दूर-दूर से उसे बधाई देने आ रहे हैं. इन रुपयों को अरुण बैंक में जमा करेगा और बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल करेगा. साथ ही बेटी को अच्छे कॉलेज में पढ़ाएगा. वह पहले की तरह चाय ही बेचेगा किसी तरह का कोई और कारोबार नहीं करेगा. 

30 रुपये का लॉटरी टिकट खरीदने से बना करोड़पति

बता दें, कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान में एक दिहाड़ी मजदूर से करोड़पति बना था. उसने 40 रुपये का लॉटरी का टिकट खरीदा था. भास्कर माझी इतने गरीब थे कि वो दूसरे की जमीन पर काम करके और बकरी पालकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करते थे. 

Advertisement

(रिपोर्ट- संतुए हाजारा)

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement