अमर्त्य सेन के जय श्रीराम वाले बयान पर भड़की बीजेपी, कहा- संस्कृति भूल गए

कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को राजनीतिशास्त्र की क्लास देते हुए नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के विचार से बंगाल की संस्कृति में श्रीराम की कोई ज्यादा पूछ नहीं है. श्रीराम से कई गुना ज्यादा फैन फॉलोइंग तो मां दुर्गा की है.

Advertisement
अमर्त्य सेन (फाइल फोटो) अमर्त्य सेन (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन बंगाल में छिड़ी जय श्रीराम और जय मां दुर्गा वाली सियासत का सामाजिक और सांस्कृतिक विश्लेषण करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि बंगाल में मां दुर्गा के जयकारे के आगे बीजेपी का जय श्रीराम वाला नारा कहीं नहीं ठहरता. अब सवाल है कि आखिर वो कौन से हालात हैं, जिनकी वजह से एक नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री को श्रीराम और मां दुर्गा के बीच तुलनात्मक अध्ययन करने का आइडिया आया.

Advertisement

श्रीराम से ज्यादा मां दुर्गा की फैन फॉलोइंग

अमर्त्य सेन ने कहा,  मेरा मानना है कि जय श्रीराम के नारे का बंगाली संस्कृति से कोई लेना-देना नहीं है. कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को राजनीतिशास्त्र की क्लास देते नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के विचार से बंगाल की संस्कृति में श्रीराम की कोई ज्यादा पूछ नहीं है. श्रीराम से कई गुना ज्यादा फैन फॉलोइंग तो मां दुर्गा की है. अमर्त्य सेन ने इस नतीजे पर पहुंचने के लिए बंगाल की संस्कृति पर अपनी चार साल की पोती के साथ गहन चिंतन किया है.

बंगाल में जय श्रीराम और जय मां दुर्गा की गूंज

अमर्त्य सेन ने अपनी चार साल की पोती से पूछा कि उसके पसंदीदा भगवान कौन हैं? उसने जवाब दिया, मां दुर्गा. उन्होंने कहा कि मां दुर्गा हमारी (बंगाली समुदाय) जिंदगी में सर्वव्यापी हैं. मां दुर्गा के महत्व की तुलना राम नवमी से नहीं की जा सकती. मां दुर्गा और श्रीराम की फैन फॉलोइंग की तुलनात्मक अध्ययन करने का आइडिया अमर्त्य सेन के सांस्कृतिक दिमाग की उपज नहीं है बल्कि उनके ये विचार पूरी तरह बंगाल की मौजूदा सियासत से प्रेरित लगते हैं. जिसमें दो ही नारे गूंज रहे हैं, एक जय श्रीराम और दूसरा जय मां दुर्गा.

Advertisement

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) बंगाल में जय श्रीराम के सहारे अपनी जमीन मजबूत कर रही है, तो दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने श्रीराम के खिलाफ मां दुर्गा को बंगाल के सियासी युद्ध में उतारा है. जिसको लेकर लोकसभा चुनाव से पहले भी, चुनाव के दौरान भी और चुनाव के बाद भी बंगाल की सियासत से लेकर सड़कों तक पर बवाल मचा है.

अमर्त्य सेन और ममता बनर्जी के एक जैसे विचार

जाहिर है कि अमर्त्य सेन के विचार बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विचारों से मैच करते हैं, क्योंकि बीजेपी के जय श्रीराम का सामना तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) जय मां दुर्गा के नारे से ही कर रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अमर्त्य सेन ने जय श्रीराम और मां दुर्गा के नारों की तुलना नहीं की बल्कि बीजेपी और टीएमसी की तुलना की है.

जय श्रीराम के नारे पर बीजेपी-टीएमसी आमने-सामने

अमर्त्य सेन के इन विचारों से बीजेपी ने नाराजगी जाहिर की. बंगाल में जय श्रीराम के नारे को लेकर टीएमसी और बीजेपी पहले से ही आमने-सामने हैं. अब अमर्त्य सेन ने इस विवाद में कूदकर विवाद को बढ़ाने की कोशिश की है. बंगाल में बीजेपी भी जय श्रीराम के नारों से ममता बनर्जी को चिढ़ाने से बाज नहीं आती है. ममता जहां भी जाती हैं, बीजेपी कार्यकर्ता वहां जय श्रीराम के नारे लगाते हुए पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया 30 मई को उत्तर 24 परगना में हुआ था जब ममता बनर्जी के काफिले को देखकर कुछ लोगों ने जय श्रीराम के नारा लगाए. जिसके बाद ममता इतना चिढ़ गईं कि अपनी कार से उतरकर नारे लगाने वालों पर गुस्सा उतारने लगीं.

Advertisement

बीजेपी का आरोप-भारत की सांस्कृतिक लोकाचार को भूल गए हैं सेन

जय श्रीराम नारे का बंगाली संस्कृति से कोई ऐतिहासिक संबंध नहीं है. सेन के इस विचार की आलोचना करते हुए बीजेपी ने कहा कि अर्थशास्त्री सेन भारतीय सांस्कृतिक लोकचार से कट गए हैं, क्योंकि वह ज्यादातर विदेशों में रहते हैं.

विदेश में रहने के कारण देश की परंपराओं को भूले सेन

बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, सेन ज्यादातर विदेशों में रहते हैं. भारत के लोगों के प्रति उनका कोई जुड़ाव या योगदान नहीं है, उनके भाषणों का कोई परवाह नहीं करता. जो उनपर निर्भर हैं, वे खत्म हो गए हैं. वहीं बीजेपी के एक अन्य नेता मुकुल रॉय ने कहा कि जय श्रीराम नारा अच्छे शासन का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि सेन कई वर्षों तक विदेश में रहने के कारण निश्चित रूप से देश की परंपराओं को भूल गए हैं.

गौरतलब है कि सेन ने जादवपुर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को एक सार्वजनिक सभा में कहा था कि उन्होंने इस तरीके से जय श्री राम नहीं सुना है. उन्होंने कहा कि इस नारे का इस्तेमाल अब लोगों की पिटाई के वक्त किया जा रहा है. सेन ने कहा था कि बंगाली संस्कृति से इस नारे का कोई जुड़ाव नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement