निर्भया के दोषियों को शुक्रवार (20 मार्च) को दी जानी वाली फांसी का रास्ता साफ हो गया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों की डेथ वारंट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट दोषियों की याचिका को खारिज कर दिया है. अदालत के आदेश पर निर्भया के माता-पिता ने खुशी जताई है. बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए कानून के हर दरवाजे तक पहुंची निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि मैं उन लोगों की बहुत आभारी हूं कि आज भी हमारे साथ लोग खड़े हैं. मैं सबको बहुत धन्यवाद देती हूं. हमें ऐसे ही एकजुट रहने की जरूरत है, ताकि देश में और भी जो बेटियां हैं उनको भी इंसाफ मिले.
आशा देवी ने कहा कि हमारी बच्चियां सुरक्षित रहें. जो हमारे साथ जुड़ा मैं सबकी आभारी हूं. मीडिया ने जिस तरह से हम लोगों का साथ दिया मैं विश्वास दिलाना चाहती हूं कि मैं अन्य बच्चियों की मदद करूंगी. सबसे जरूरी है कि न्याय व्यवस्था ठीक हो.
ये भी पढ़ें- निर्भया केस: 20 मार्च को फांसी का रास्ता साफ, डेथ वारंट पर रोक नहीं
वहीं, निर्भया के पिता ने कहा कि तकलीफ होती है जब बात वहीं का वहीं पहुंच जाती है. इस घटना के बाद भी समाज और सिस्टम ने कोई सबक नहीं लिया. जो लोग कहते हैं कि फांसी कोई रास्ता नहीं है, इस तरह की मानसिकता रखने वाले लोग देशद्रोही हैं. ऐसे लोग देश का खाते हैं, लेकिन उनके शरीर के अंदर देश का खून नहीं है.
ये भी पढ़ें- पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर निर्भया और एपी सिंह के समर्थकों में मारपीट
निर्भया के पिता ने कहा कि ये लोग देश की दुर्दशा को नहीं देख रहे हैं. बल्कि ये देश की दुर्दशा को बढ़ाने के लिए है. ये लोग मानवधिकार का पैसा खाते हैं. जो क्राइम करते हैं उनका समर्थन करते हैं. जब तक ऐसे लोग रहेंगे भारत को अस्थिर करते रहेंगे.
सुनवाई के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा
गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. कोर्ट रूम में दोषी अक्षय कुमार की पत्नी ने जज के सामने रोना शुरू कर दिया. अक्षय कुमार की पत्नी ने निर्भया की मां आशा देवी के पैर छूकर कहा कि आप मेरी मां जैसी हैं... इस फांसी को रुकवा लीजिए.
16 दिसंबर 2012 की वारदात
बता दें कि निर्भया केस के दोषी 32 साल के मुकेश सिंह, 25 साल का पवन गुप्ता, 26 साल का विनय शर्मा और 31 साल के विनय कुमार सिंह को कल सुबह 5.30 बजे फांसी दी जानी है. इस सभी हैवानों ने 16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ गैंग रेप को अंजाम दिया था. इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई थी.
पूनम शर्मा