NEWSWRAP: पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल यानी 29 अप्रैल को रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली में यह राहुल की पहली रैली होगी. राहुल भी इस रैली को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने रैली से एक दिन पहले इसका मकसद बताया है. पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल यानी 29 अप्रैल को रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली में यह राहुल की पहली रैली होगी. राहुल भी इस रैली को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने रैली से एक दिन पहले इसका मकसद बताया है. पढ़ें शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

1. जन आक्रोश रैली से पहले राहुल का वार, 4 साल में मोदी सरकार की ये 4 नाकामी

Advertisement

राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिये लोगों को 'जन-आक्रोश रैली' में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि देश में पीएम मोदी की अगुवाई में सरकार के 4 साल पूरे हो गए हैं. इन चार सालों में बीजेपी ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया.

2.PM मोदी का चीन दौरा और शी से मुलाकात, 10 पॉइंट्स में समझें क्या हुआ हासिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच दो दिन की अनौपचारिक शिखर वार्ता आज समाप्त हो गई. इस शिखर वार्ता का मकसद द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए आम सहमति बनाना और संबंधों को प्रभावित करने वाले विवादित मुद्दों को सुलझाना था. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों की इस वार्ता के सकारात्मक नतीजे सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है.

3.कर्नाटक में सिद्धारमैया की निंदा वाले BJP के विज्ञापनों पर रोक

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले बीजेपी को करारा झटका लगा है. मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (MCMC) ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ बनाए गए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन वीडियो विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगा दी. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (KPCC) द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के बाद यह रोक लगाई गई है.

4.विराट ने डाली नए चश्मे की फोटो, फैन बोले- IPL में अपनी टीम पर ध्यान दो

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल 2018 में अब तक का सफर निराशाजनक रहा है, लेकिन कप्तान विराट कोहली इन सबसे इतर मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं.

5.किरण बेदी का नया आदेश- खुले में शौच से मुक्त नहीं किया गांव तो नहीं मिलेगा मुफ्त चावल

एक बार फिर विवादित बयान और आदेश देते हुए पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी ने कहा है कि जो गांव खुले में शौच से मुक्त नहीं हो पाए हैं, वहां के लोगों को मुफ्त चावल नहीं दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement