उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया है. वहीं कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए इस बार दिल्ली में मोहर्रम के दौरान जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी. पढ़ें रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें...
योगी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन, कोरोना पॉजिटिव होने पर मेदांता अस्पताल में थे भर्ती
उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया है. चेतन चौहान का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. चेतन चौहान कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे.
कोरोना इफेक्ट: दिल्ली में इस बार मोहर्रम पर नहीं निकलेगा जुलूस, गणपति पंडाल भी नहीं सजेंगे
कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का अनुपालन करते हुए इस बार दिल्ली में मोहर्रम के दौरान जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी. दिल्ली सरकार के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा जारी आदेश के तहत गणेश चतुर्थी पर्व पर भी भगवान गणेश की सार्वजनिक मूर्ति स्थापना या पंडाल बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के दोनों भाई कोरोना संक्रमित, लीलावती अस्पताल में एडमिट
कोरोना वायरस की चपेट में कब कौन आ जाए अब कुछ भी कहा नहीं जा सकता. अब दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के दोनों छोटे भाई एहसान खान और असलम खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया है.
राहुल के ट्वीट पर बोले रविशंकर- डेटा को हथियार बनाते रंगे हाथ पकड़े गए, हमपर सवाल उठा रहे
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, चुनाव से पहले डेटा को हथियार बनाते हुए आप रंगे हाथ पकड़े गए थे. कैंब्रिज एनालिटिका, फेसबुक से आपका गठजोड़ पकड़ा गया था. ऐसे लोग आज बेशर्मी से सवाल खड़े करते हैं.
शिवसेना का सरकार पर हमला- रूस ने दिया आत्मनिर्भरता का सबक, हम प्रवचन देते रह गए
शिवसेना ने कोरोना और आत्मनिर्भर भारत को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मुखपत्र सामना के जरिए निशाना साधते हुए शिवसेना ने लिखा, रूस कोरोना की वैक्सीन बनाकर बाजार में ले आया. विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी इस बारे में नहीं पूछा. पार्टी ने कहा, आत्मनिर्भरता का यह पहला सबक रूस ने पेश किया है. हम आत्मनिर्भरता का प्रवचन देते रहते हैं.
aajtak.in