NewsWrap: पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर से सटे बॉर्डर वाले इलाकों में भारी जाम लग गया है. वहीं निर्भया गैंगरेप केस में दोषी पवन कुमार गुप्ता की याचिका HC में खारिज हो गई है.

Advertisement
गुरुग्राम में लगा लंबा जाम गुरुग्राम में लगा लंबा जाम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर से सटे बॉर्डर वाले इलाकों में भारी जाम लग गया है. वहीं निर्भया गैंगरेप केस में दोषी पवन कुमार गुप्ता की याचिका HC में खारिज हो गई है. इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई गई है.पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें:-

Advertisement

1-CAA पर संग्राम: गुरुग्राम में कई किलोमीटर लंबा जाम, लोगों ने सड़क पर छोड़ी गाड़ी

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चरम पर पहुंच गया है. विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली-एनसीआर से सटे बॉर्डर वाले इलाकों में भारी जाम लग गया है. बार्डर पर सबसे ज्यादा जाम नोएडा-डीएनडी मार्ग, महरौली-गुरुग्राम (एमजी रोड) और दिल्ली गुरुग्राम नेशनल हाईवे-8 पर देखने को मिला.

2-निर्भया के गुनहगार का नहीं चला पैंतरा, HC में याचिका खारिज, वकील पर भी जुर्माना

निर्भया गैंगरेप केस में दोषी पवन कुमार गुप्ता की याचिका HC में खारिज हो गई है. कोर्ट ने वकील पर भी 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई 24 जनवरी तक टाल दी थी, लेकिन निर्भया के वकील की दखल के बाद अब आज ही सुनवाई करने का फैसला किया गया है. पवन के वकील एपी सिंह ने नए दस्तावेज पेश करने का समय मांगा था. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई टाल दी थी.

3-मुशर्रफ को पांचों मामलों में फांसी की सजा, जानें क्या है स्पेशल कोर्ट का विस्तृत फैसला

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को फांसी की सजा सुनाई गई है. वहीं अब इस मामले में नई जानकारी सामने आई है कि मुशर्रफ को 5 बार फांसी लगाई जा सकती है. यह बात स्पेशल कोर्ट ने आज अपने विस्तृत फैसले में बताई है. हालांकि मुशर्रफ ने भी फांसी की इस सजा पर आरोप लगाया है कि बदले की भावना के तहत उन पर कार्रवाई की गई है.

4-CAA का विरोध करने वालों पर CM योगी सख्त, कहा- उपद्रवियों की जब्त होगी संपत्ति

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहा विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है. प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक संपत्तियों को निशाना बनाया है. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम बैठक बुलाई. बैठक के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदर्शन के नाम पर हिंसा की इजाजत नहीं दी जा सकती. हम उपद्रवी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. जो भी हिंसा का दोषी होगा उसकी संपत्तियां सीज की जाएंगी. इससे हिंसा में हुई क्षति की भरपाई की जाएगी.

5-IPL Auction 2020 Live Updates: इन पर हुई पैसों की बारिश, एक खिलाड़ी को मिले 15.5 करोड़

आईपीएल 2020 सीजन के लिए कोलकाता में खिलाड़ियों की नीलामी जारी है. इस बार की नीलामी में कुल 73 खिलाड़ियों को खरीदा जाएगा, जिसमें केवल 29 विदेशी होंगे. सबसे अधिक कीमत वाले दो करोड़ के ब्रैकेट में सात खिलाड़ी है, जबकि डेढ़ करोड़ के ब्रैकेट में 10 और एक करोड़ रुपए के ब्रैकेट में 23 खिलाड़ी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement