NEWSWRAP: अमित शाह के नामांकन में आज NDA का शक्ति प्रदर्शन, पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें

पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन के लिए बीजेपी ने खास तैयारियां कर रखी हैं. इसके जरिए एनडीए अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार में पूरी तरह कूद चुके हैं, जिसके तहत आज वो मिशन पूर्वोत्तर पर हैं और असम व अरुणाचल में तीन जनसभाएं करेंगे.

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज दाखिल करेंगे पर्चा (फाइल-PTI) बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज दाखिल करेंगे पर्चा (फाइल-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन के लिए बीजेपी ने खास तैयारियां कर रखी हैं. इसके जरिए एनडीए अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार में पूरी तरह कूद चुके हैं, जिसके तहत आज वो मिशन पूर्वोत्तर पर हैं और असम व अरुणाचल में तीन जनसभाएं करेंगे. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. अमित शाह के नामांकन में आज NDA का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो कर गांधीनगर से भरेंगे पर्चा

पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नामांकन के लिए बीजेपी ने खास तैयारियां कर रखी हैं. इसके जरिए एनडीए अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे.

2. Election LIVE: आज मिशन पूर्वोत्तर पर प्रधानमंत्री मोदी, असम और अरुणाचल में करेंगे तीन रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार में पूरी तरह कूद चुके हैं, जिसके तहत आज वो मिशन पूर्वोत्तर पर हैं और असम व अरुणाचल में तीन जनसभाएं करेंगे. असम विधानसभा से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने वाले बीजेपी के प्रदर्शन को पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में भी जारी रखने का भरपूर प्रयास करेंगे. दूसरी तरफ आज का दिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए भी अहम है. यहां भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर पीएम मोदी के खिलाफ मेगा रोड शो करेंगे.

Advertisement

3. पंजाब: लाइसेंस रद्द करने पर महिला अधिकारी को ऑफिस में घुसकर गोली मारी, फिर कर ली खुदकुशी

पंजाब के खरड़ में एक महिला अधिकारी की शुक्रवार को उनके ऑफिस में एक अज्ञात हमलावार ने गोली मारकर हत्या कर दी. महिला अधिकारी का नाम डॉक्टर नेहा शौरी था, वो जोनल लाइसेंसिंग अथॉरिटी ऑफ फूड एंड एडमिनिस्ट्रेशन में ड्रग इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं. हमलावार ने डॉक्टर नेहा पर ड्रग एंड केमिकल टेस्टिंग लेबोरेटरी में एक के एक कई फायर किए जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद वो भागने लगा, लोगों ने उसे पकड़ा तो उसने खुद को भी गोली मार ली.

4. फाइनेंशियल ईयर 2018-19 में कैसी रही भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की हालत?

फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के समाप्‍त होने में अब चंद दिन बचे हैं. इस साल सरकार को आर्थिक मोर्चे पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इस साल तमाम कोशिशों के बाद भी टैक्‍स कलेक्‍शन टारगेट से दूर रहा तो वहीं जीडीपी और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों ने भी सरकार को निराश किया. हालांकि इस दौरान कुछ अच्‍छी खबरें भी मिलीं. आइए जानते हैं कि इस फाइनेंशियल ईयर में 6 मोर्चों पर भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की क्‍या स्थिति रही.

5. 30 साल से गांधीनगर है बीजेपी का गढ़, 23 साल पहले अमित शाह थे आडवाणी के चुनाव प्रभारी

Advertisement

शनिवार को जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर्चा दाखिल करेंगे तो गांधीनगर सीट का इतिहास फ्लैशबैक में 28 साल पहले भी जाएगा. तब पहली बार बीजेपी के तब के सबसे प्रभावशाली नेता और अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी ने गांधीनगर से चुनाव जीता था. उस वक्त अमित शाह ही उनके चुनाव प्रचार के प्रभारी थे, लेकिन अब वक्त शाह के पीछे पीछे चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement