आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं जम्मू कश्मीर के नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक राज्य में इस पद पर पिछले 51 साल में नियुक्त किए जाने वाले प्रथम राजनीतिज्ञ होंगे. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.....
1- आशुतोष के बाद आशीष खेतान ने भी आम आदमी पार्टी से बनाई दूरी!
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले पूर्व पत्रकार आशुतोष ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया, अब एक और अहम साथी आशीष खेतान ने एक्टिव पॉलिटिक्स से ब्रेक का ऐलान कर दिया है.2- 51 साल बाद कोई राजनेता बना J-K का राज्यपाल, क्या तेज होंगी सरकार बनाने की कोशिशें?
जम्मू कश्मीर के नए राज्यपाल सत्यपाल मलिक राज्य में इस पद पर पिछले 51 साल में नियुक्त किए जाने वाले प्रथम राजनीतिज्ञ होंगे. यह नियुक्ति केंद्र के इस संकटग्रस्त राज्य में पूर्व अधिकारियों पर अब तक निर्भर रहने की रणनीति में एक बदलाव का संकेत दे रही है. उन्हें जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाने के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं. पीडीपी के बागियों को मिलाकर बीजेपी की सरकार बनाने की कोशिशें अब तेज हो सकती हैं.
3- साल में एक बार NEET और दो बार होगा JEE, जानें- क्या हैं नए नियम
मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आवश्यक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन अब साल में एक बार ही किया जाएगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिश के बाद यह फैसला लिया है. दरअसल इससे पहले मंत्रालय ने नीटे और जेईई को साल में दो बार और कंप्यूटर बेस्ड मोड में करवाने का फैसला किया था.
4- पूरे देश में निकलेगी अटल की अस्थि कलश यात्रा, आज प्रदेश अध्यक्षों को कलश सौंपेंगे मोदी-शाह
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों की कलश यात्रा अब पूरे देश में निकाली जाएगी. नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के पुराने मुख्यालय यानी 11 अशोक रोड में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज सभी प्रदेश अध्यक्षों को अस्थि कलश सौपेंगे. बीजेपी हेडक्वार्टर में आज बड़ा कार्यक्रम होगा.
5- निक से इंप्रेस प्रियंका की मां, कहा- पूजा में किया संस्कृत मंत्रों का सही उच्चारण
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी सगाई और रोका सेरेमनी को लेकर चर्चा में हैं. इस साल निक संग उनकी शादी होने की खबरें हैं. हाल ही में जब मुंबई में रोका सेरेमनी हुई उसमें निक का परिवार भी दिखा. सभी ट्रैडिशनल रंग में रंगे दिखे. निक की प्रियंका संग पूजा में बैठे हुए कई तस्वीरें भी सामने आईं. विदेशी होने के बावजूद निक जिस ढंग में पूजा में पेश आए उससे प्रियंका की मां काफी इंप्रेस नजर आती हैं.
मोनिका गुप्ता