NEWSWRAP: पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

अमेरिका और भारत के दबाव में आकर पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कड़े एक्शन लेने को मजबूर हो गया है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा ट्रंप ने सोमवार को संदिग्ध पाउडर लगे लिफाफे को खोला, जिसके बाद उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
NEWSWRAP NEWSWRAP

केशवानंद धर दुबे / जावेद अख़्तर / मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

अमेरिका और भारत के दबाव में आकर पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कड़े एक्शन लेने को मजबूर हो गया है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा ट्रंप ने सोमवार को संदिग्ध पाउडर लगे लिफाफे को खोला, जिसके बाद उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया. पढ़ें, मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें....

1. भारत-US के दबाव में घुटनों के बल PAK, हाफिज़ को माना आतंकी, क्या होगा एक्शन?

Advertisement

अमेरिका और भारत के दबाव में आकर पाकिस्तान आतंकवादियों के खिलाफ कड़े एक्शन लेने को मजबूर हो गया है. पाकिस्तान ने एक फैसला किया है जिससे मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज़ सईद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने एक ऐसे अध्यादेश पर हस्ताक्षर किए हैं जिसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा प्रतिबंधित व्यक्तियों और लश्कर-ए-तैयबा, अल-कायदा तथा तालिबान जैसे संगठनों पर लगाम लगाना है.

2. ट्रंप की बहू ने खोला संदिग्ध पाउडर लगा लिफाफा, जाना पड़ा अस्पताल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा ट्रंप ने सोमवार को संदिग्ध पाउडर लगे लिफाफे को खोला, जिसके बाद उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक, ये लिफाफा ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मैनहेटन के पते पर भेजा गया था. हालांकि, वेनेसा को इस पाउडर से कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद से सीक्रेट सर्विस लिफाफे की जांच कर रही है.

Advertisement

3. हम देखते रह गए और 'न्यू इंडिया' से 50 साल आगे निकल गया 'न्यू चाइना'

भारत और चीन ने हाल में अमेरिका की तर्ज पर इंडियन ड्रीम और चाइनीज ड्रीम का खाका तैयार कर न्यू इंडिया और न्यू चाइना की परिकल्पना की है. चीन में यह सपना 2013 में तब देखा गया जब मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग 2012 में देश की कमान संभाल चुके थे. वहीं भारत में 2014 न्यू इंडिया के सपने के लिए टर्निंग प्वाइंट बना जब नरेन्द्र मोदी ने पूर्ण बहुमत के साथ केन्द्र में सरकार बनाई. कह सकते हैं कि दोनों ही देशों ने न्यू इंडिया और न्यू चाइना का सपना समानांतर देखा लेकिन बीते चार साल के दौरान इस सपने को हकीकत बनाने में चीन ने भारत को लगभग 50 साल और पीछे छोड़ दिया.

4. 13 हजार फीट की ऊंचाई से साड़ी में लगाई छलांग, रच दिया इतिहास

थाईलैंड के पटाया में महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली शीतल राणे महाजन ने 13 हजार फीट की ऊंचाई से महाराष्ट्रीयन नव्वारी साड़ी पहनकर छलांग लगाकर एक नया इतिहास रच डाला. 2003 से एडवेंचर स्पोर्ट्स की दुनिया में पहचान बना चुकी शीतल पहली भारतीय हैं, जिन्होंने 9 मीटर से ज्यादा लंबी साड़ी पहनकर छलांग लगाई.

5. एक डर से खाली हुआ मध्य प्रदेश का ये गांव, 100 परिवारों ने किया पलायन!

Advertisement

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से करीब 22 किमी दूर टपरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. यहां के 100 परिवार दबंगों के खौफ से पलायन कर गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement