पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में बेहतरीन योगदान देने के लिए भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) को ‘बेस्ट ग्रीन बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया है. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में मंगलवार से शुरू ‘वर्ल्ड एनवायर्नमेंट एक्सपो’ में आयोजित ‘वर्ल्ड एनवायर्नमेंट कॉन्फ्रेंस’ के ‘ग्रीन इंडिया अवॉर्ड 2018’ में एनसीएल को इस पुरस्कार से नवाजा गया. कंपनी की ओर से कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रभात कुमार सिन्हा ने मंगलवार शाम केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु के हाथों यह अवॉर्ड ग्रहण किया.
‘वर्ल्ड एनवायर्नमेंट एक्सपो’ में एनसीएल ने अपने स्टॉल पर कोयला उत्पादन, पर्यावरण प्रबंधन, निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) सहित कंपनी की विविध गतिविधियों को डिजिटल एवं प्रिंट माध्यमों के जरिये व्यापक तौर पर प्रस्तुत किया है, जिन्हें देखने दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. स्टॉल का उद्घाटन कंपनी के सीएमडी प्रभात कुमार सिन्हा ने मंगलवार को किया.
दर्शक एनसीएल के स्टॉल पर न सिर्फ कोयला उत्पादन एवं उत्पादकता से जुड़े पहलुओं की जानकारी ले रहे हैं, बल्कि पर्यावरण सरंक्षण एवं संवर्धन की दिशा में कंपनी के विशेष प्रयासों से भी अवगत हो रहे हैं. कोयला उत्पादन के तौर-तरीकों को जानने में युवाओं एवं स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ज्यादा दिलस्चपी दिख रही है और टीम एनसीएल के सदस्य उन्हें कंपनी के कोयला खनन की कार्यप्रणाली की व्यापक जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं.
इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘बीट प्लास्टिक पल्यूशन’ को ध्यान में रखते हुए एनसीएल की टीम के सदस्य आगंतुकों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसानों के प्रति खास तौर पर आगाह करते हुए उनसे प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की विशेष गुजारिश कर रहे हैं.
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने वाली संस्था ‘ग्रीन सोसायटी ऑफ इंडिया’ के तत्वावधान में शुरू तीन दिवसीय ‘वर्ल्ड एनवायर्नमेंट एक्सपो’ गुरुवार तक चलेगा. एक्सपो में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियां, केंद्र सरकार के संस्थान एवं गैर सरकारी संगठनों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए हैं.
मोनिका गुप्ता