नवीन पटनायकः मनमोहन और मोदी भी नहीं हिला सके जिसका सिंहासन

बीजू जनता दल के मुखिया नवीन पटनायक पांचवी बार ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं. पिछले बीस साल से नवीन पटनायक ओडिशा की राजनीति के बादशाह बने हुए हैं. इस दौरान देश की सत्ता पर मनमोहन सिंह से लेकर नरेंद्र मोदी तक काबिज हुए, लेकिन उनके दुर्ग को अब तक कोई भी नहीं भेद सका है.

Advertisement
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

  • नवीन पटनायक पांचवीं बार ओडिया के सीएम हैं
  • बीस साल से सत्ता पर काबिज हैं नवीन पटनायक

ओडिशा की सियासत के बादशाह कहे जाने वाले नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री के तौर पर बीस साल का सफर पूरा कर लिया है. बीजू जनता दल के मुखिया और सीएम के तौर पर नवीन पटनायक ने ऐसी सियासी बिसात बिछाई है कि मनमोहन सिंह से लेकर नरेंद्र मोदी तक उनके मजबूत दुर्ग को न तो भेद सके और न ही उनकी सत्ता के सिंहासन को हिला सके. 5 मार्च, 2000 में नवीन पटनायक ने ओडिशा की सत्ता की कमान संभाली थी और आज 20 साल के बाद भी उनकी बादशाहत बरकरार है.

Advertisement

विरासत में सियासत संभालने वाले नवीन पटनायक का जन्म 16 अक्टूबर 1946 में ओडिशा के कटक में हुआ. उनके पिता बीजू पटनायक ओडिशा की सियासत के दिग्गज नेता थे, जिन्होंने कांग्रेस के खिलाफ जनता दल के साथ खड़े हुए और अपनी नई राजनीतिक लकीर खींची थी. नवीन पटनायक की पढ़ाई देहरादून की दून यूनिवर्सिटी और दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से हुई और अपने पिता की राह पर चलते हुए सियासत में कदम रखा.

ये भी पढ़ें: कभी बुटीक चलाते थे नवीन पटनायक, 5वीं बार बने ओडिशा के CM

नवीन पटनायक 1996 में अपने पिता की मृत्यु के बाद राजनीति में आए. 1996 में हुए उप-चुनाव में वह जनता दल के टिकट पर चुनाव जीते. 1997 में जनता दल टूट गई और नवीन पटनायक ने खुद की पार्टी 'बीजू जनता दल' बना ली. साल 2000 में उन्होंने ओडिशा में बीजेपी के साथ गठबंधन किया और विधानसभा चुनाव जीते. इसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Advertisement

इसके बाद 2004 में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव हुए नवीन पटनायक का जादू लोगों को सिर चढ़कर बोला और वो एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. साल 2007 में बीजेपी से उनके रिश्तों में खटास पैदा हुई और गठबंधन टूट गया. नवीन पटनायक ने 2009 में नवीन पटनायक ने अकेले चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की और 21 मई 2009 को मुख्यमंत्री के तौर पर नवीन पटनायक ने सत्ता की हैट्रिक लगाई. तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जादू ओडिशा में नहीं चल सका.

साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में पटनायक की पार्टी ने 147 विधानसभा सीटों में से 117 सीटें जीतीं. वहीं, लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी ने प्रदेश की 21 सीटों में से 20 सीटें जीतीं. इस चुनाव में नरेंद्र मोदी का जादू देश भर में चला, लेकिन नवीन पटनायक के दुर्ग को भेद नहीं सके. ऐसे ही 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी हुआ और नरेंद्र मोदी एक बार फिर पटनायक के गढ़ को भेद नहीं सके. नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भले ही जीत दर्ज की हो, लेकिन विधानसभा चुनाव में पटनायक का ही जादू चला.

ये भी पढ़ें: नवीन पटनायक ने की मोदी सरकार की तारीफ, क्या है इसके सियासी मायने?

Advertisement

नवीन पटनायक अविवाहित हैं. ओडिशा की जनता के बीच उनकी छवि साफ-सुथरे और ईमानदार नेता की है. पटनायक महिला मतदाताओं के बीच छवि काफी लोकप्रिय है. वह कई लोक कल्याणकारी योजनाओं की वजह से जनता के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. उनकी कैश असिस्टेंट फॉर फारमर्स योजना ने उन्हें किसानों के बीच भी लोकप्रिय बनाया है.

नवीन पटनायक मौजूदा समय में कांग्रेस और बीजेपी में से किसी भी पार्टी के गठबंधन के साथ खड़े नहीं हैं. हालांकि कई मौके पर केंद्र सरकार के साथ नजर आते हैं. सफेद-कुर्ता पायजामा पहनने वाले नवीन पटनायक ने केंद्रीय राजनीति से हमेशा अपने आपको दूर रखा. दिल्ली आते हैं और वापस चले जाते हैं. किसी को खबर भी नहीं लगती है. हालांकि ओडिशा की राजनीति में नवीन पटनायक को विपक्ष कोई बड़ी चुनौती नहीं दे सका.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement