PM नरेंद्र मोदी का मिशन योग दिवस जारी, शेयर किया ताड़ासन का VIDEO

हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री 21 जून को सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.  इस वर्ष वे झारखंड की राजधानी रांची में आम लोगों के साथ योग करते दिखेंगे.

Advertisement
prime minister narendra modi prime minister narendra modi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

विश्व योग दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार योग से जुड़े वीडियो साझा कर रहे हैं. PM मोदी ने गुरुवार को ताड़ासन का एक 3-डी वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया. जिसमें PM का 3D वर्जन ताड़ासन की प्रक्रिया को सिखा रहा है. इससे पहले PM की ओर से बुधवार को भी त्रिकोणासन का वीडियो साझा किया गया था. बता दें कि 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाना है.

Advertisement

बता दें कि पिछले साले भी पीएम मोदी ने योग दिवस से पहले इस तरह के वीडियो साझा किए थे. उनके फैंस को बखूबी पता है कि पीएम मोदी खुद सुबह योग करते हैं और फिट रहते हैं.

हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री 21 जून को सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.  जहां अब तक वे राजधानी दिल्ली, देहरादून, चंडीगढ़ और लखनऊ में योग दिवस पर हिस्सा ले चुके हैं. वही इस वर्ष वह झारखंड की राजधानी रांची में आम लोगों के साथ योग करते दिखेंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल कोशिशों के कारण ही 11 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की घोषणा की थी. भारत के प्रस्ताव पर 170 से अधिक देशों ने मंजूरी जताई थी, जो संयुक्त राष्ट्र में इतिहास था.

Advertisement

भारत की पहल पर दुनियाभर में 21 जून को मनाए जाने वाले विश्व योग दिवस की तैयारी जोरों पर है. UN समेत विश्व के कई देश इसके लिए बड़ा आयोजन करने में जुटे हैं तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी इसके लिए तैयारी करते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement