प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' शो के स्पेशल एपिसोड में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आए जिसमें प्रधानमंत्री प्रकृति और अपने जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था, बचपन में नहाने के लिए साबुन नहीं होते थे और वो सॉल्ट की परत से नहाते थे.
'मैन वर्सेज वाइल्ड' शो के स्पेशल एपिसोड में बेयर ग्रिल्स तय समय से 15 मिनट पहले पहुंच जाते हैं, इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जब आते हैं. एक-दूसरे का स्वागत करने के बाद मोदी बेयर ग्रिल्स से पूछते हैं कि क्या वो पहली बार भारत आए हैं तो बेयर ग्रिल्स ने कहा कि नहीं, पहली बार भारत नहीं आए हैं, एक लंबे गैप के बाद उनका भारत आना हुआ है. वह 18 साल की उम्र में बतौर छात्र भारत आए थे.
बेयर ग्रिल्स के साथ मशहूर जिम कॉर्बेट पार्क में घूमते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उनका जीवन बेहद सामान्य तरीके और गरीबी में गुजरा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनका बचपन गरीबी में बीता. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने के कारण उनके पास नहाने और कपड़े धोने के साबुन के भी पैसे नहीं हुआ करते थे. ऐसे में वह सॉल्ट की परतों का उपयोग नहाने और कपड़े धुलने के लिए करते थे.
प्रधानमंत्री मोदी के इस जवाब पर बेयर ग्रिल्स ने पूछा कि किस तरह से वह सॉल्ट की परतों का इस्तेमाल नहाने के लिए करते थे. इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह उन परतों को पानी में गर्म करके उसका इस्तेमाल नहाने के लिए करते थे.
खुद को इतना चुस्त-दुरुस्त रखने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे बचपन से ही साफ-सफाई पसंद है. मेरे पास कपड़े को प्रेस करने के लिए प्रेस नहीं था तो मैं गर्म कोयले को एक तांबे के बर्तन में रख लेता और इसी से कपड़े पर इस्तरी करता.'
aajtak.in