नलिन कुमार कटील बने कर्नाटक के नए बीजेपी अध्यक्ष, लेंगे येदियुरप्पा की जगह

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने अपना नया प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया है. कर्नाटक में अब नलिन कुमार कटील को नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

Advertisement
नलिन कुमार कटील (फाइल फोटो) नलिन कुमार कटील (फाइल फोटो)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी ने अपना नया प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया है. कर्नाटक में अब नलिन कुमार कटील को नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. नलिन कुमार कटील 18 साल की उम्र में आरएसएस के प्रचारक बन गए थे. फिर वह बीजेपी में शामिल हुए और 2004 में जिले के महासचिव का पद संभाला. इसके बाद 2009,  2014, 2019 का लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने.

Advertisement

नलिन कुमार कटील के कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बनने की जानकारी पार्टी महासचिव अरुण कुमार ने दी. नलिन कुमार कटील कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा की जगह लेंगे. बीएस येदियुरप्पा ने 26 जुलाई 2019 को चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. बता दें कि बीजेपी के संविधान में एक व्यक्ति, एक पद की परंपरा है. इसी के मुताबिक उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा. 

कर्नाटक में येदियुरप्पा मंत्रिमंडल का विस्तार

इससे पहले कर्नाटक में मंगलवार को येदियुरप्पा मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. येदियुरप्पा कैबिनेट में लिंगायत समुदाय से 7, ओबीसी से दो, ब्राह्मण समाज से एक, वोक्कालिगा समुदाय से तीन और एससी-एसटी समुदाय से 4 लोगों को मंत्री बनाया गया है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा लिंगायत समुदाय से आते हैं. उन्हें लेकर सरकार में 8 लोग लिंगायत समुदाय से हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement