चार्ज लेते ही एक्शन में नागेश्वर, CBI घूसकांड केस से जुड़े सभी अफसरों को हटाया

सीबीआई में चल रहे घूसकांड के मामले में अब मोदी सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है.बुधवार सुबह ही दोनों शीर्ष अधिकारियों को छुट्टी पर भेज कर नागेश्वर राव को सीबीआई कीजिम्मेदारी सौंप दी गई है.

Advertisement
नव नियुक्त सीबीआई अंतिरम डायरेक्टर Nageshwar Rao नव नियुक्त सीबीआई अंतिरम डायरेक्टर Nageshwar Rao

मोहित ग्रोवर / मुनीष पांडे / राहुल श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

सीबीआई घूसकांड मामले में अब केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. केंद्र ने बुधवार सुबह ही सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेज दिया है. इसी के साथ ही ज्वाइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को सीबीआई की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. नागेश्वर राव (Nageshwar Rao) को सीबीआई का अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. अब वह सीबीआई का कामकाज देखेंगे और इस मामले की भी जांच करेंगे.

Advertisement

केस से जुड़े लोगों को नागेश्वर ने हटाया

बुधवार सुबह ही नागेश्वर राव ने कामकाज संभालते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया. नागेश्वर राव ने बुधवार सुबह ही ज्वाइंट डायरेक्टर अरुण शर्मा को जेडी पॉलिसी, जेडी एंटी करप्शन हेडक्वार्टर से हटा दिया.

इसके अलावा AC III के डीआईजी मनीष सिन्हा को भी उनके पद से हटा दिया गया है. सीबीआई ने राकेश अस्थाना के मामले को फास्ट ट्रैक इन्वेस्टिगेशन में डाल दिया है. आपको बता दें कि ये सभी वो लोग थे जो कि घूसकांड से जुड़े मामलों की जांच कर रहे थे. इसके अलावा बुधवार सुबह ही सीबीआई ने अपने दफ्तर के 10वें और 11वें फ्लोर को सील कर दिया है.

INSIDE STORY: आधी रात के बाद कैसे बदली CBI की टीम, टॉप अफसरों के दफ्तर सील

कौन हैं नागेश्वर राव?

Advertisement

आपको बता दें कि नागेश्वर राव 1986 बैच के आईपीएस अफसर हैं. नागेश्वर तेलंगाना के ओडिशा कैडर के आईपीएस अफसर हैं. उन्हें 5 साल के लिए सीबीआई का ज्वाइंट डायरेक्टर बनाया गया था.

राव की छवि एक सख्त अफसर की रही है. उनके कामकाज का ही नतीजा है कि उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार, स्पेशल ड्यूटी मेडल, ओडिशा राज्यपाल मेडल समेत कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

नागेश्वर राव के करियर की शुरुआत ही बड़े धमाके के साथ हुई थी, उनकी पहली पोस्टिंग तालचेर में 1989-90 में हुई थी. तालचेर को कोयला माफियाओं का गढ़ माना जाता था. उन्होंने पोस्टिंग के बाद वहां कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार किया था.

मामला क्या है?

गौरतलब है कि एजेंसी ने अस्थाना और कई अन्य के खिलाफ कथित रूप से मांस निर्यातक मोइन कुरैशी से घूस लेने के आरोप में रविवार को एफआईआर दर्ज की थी. कुरैशी धनशोधन और भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहा है.

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दिसंबर 2017 और अक्टूबर 2018 के बीच कम से कम पांच बार रिश्वत दी गई. इसके एक दिन बाद डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement