राष्ट्रपति पद के लिए जोशी हैं मोदी की पसंद! कार्यकारिणी की बैठक में मिले संकेत

भुवनेश्वर में बीजेपी कार्यकारिणी में पीएम नरेंद्र मोदी की डिनर टेबल की ख़ूब चर्चा रही. पीएम मोदी के साथ डिनर करने वालों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुरली मनहोर जोशी, संगठन महासचिव रामलाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे.

Advertisement
नरेंद्र मोदी और मुरली मनोहर जोशी की फाइल फोटो नरेंद्र मोदी और मुरली मनोहर जोशी की फाइल फोटो

साद बिन उमर / हिमांशु मिश्रा

  • भुवनेश्वर,
  • 16 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

भुवनेश्वर में बीजेपी कार्यकारिणी में पीएम नरेंद्र मोदी की डिनर टेबल की ख़ूब चर्चा रही. पीएम मोदी के साथ डिनर करने वालों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुरली मनहोर जोशी, संगठन महासचिव रामलाल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद थे.

हालांकि यहां सबसे ज्यादा चर्चा मुरली मनोहर जोशी को लेकर हो रही है, जिन्हें पीएम के साथ डिनर करने के लिए अमित शाह ने डिनर टेबल पर आमंत्रित किया था. इससे पहले पिछले साल जून में इलाहाबाद में हुई बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पीएम मोदी और जोशी की गर्मजोशी देखने को मिली थी. तब दोनों ही नेता एक ही प्लेट से खाते हुए नजर आए थे.

Advertisement

इस साल जुलाई में राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है और ऐसे में यह माना जाता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कई नामों के साथ मुरली मनहोर जोशी के नाम पर भी विचार कर रहा है. इसी साल मोदी सरकार ने जोशी को पद्म विभूषण सम्मान भी दिया है.

जोशी और लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं. दोनों बुज़ुर्ग नेता शुरुआत में मोदी सरकार से ख़ूब नाराज रहते थे, लेकिन बाद में रिश्तों को सुधारा भी गया है.

यहां गौर करने वाली एक बात यह भी है कि 1991 में जब मुरली मनहोर जोशी बीजेपी के अध्यक्ष थे, तब पार्टी के सचिव रहे नरेंद्र मोदी उनकी एकता यात्रा में सारथी थे. इस तरह से जोशी को बार-बार डिनर टेबल पर निमंत्रण देना राष्ट्रपति चुनाव में जोशी की दावेदारी को मज़बूत करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement