मुंबई हमले की 10वीं बरसी पर एक बार फिर जख्म हरा हो गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी है. देशभर में आज लोग मुंबई हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि आज से दस वर्ष पहले मुंबई में हुए आतंकी हमलों से संतप्त व्यक्तियों और परिवारों को हम याद करते हैं. अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को हमारा नमन. न्याय को सुनिश्चित करने और आतंकवाद को परास्त करने के लिए भारत पूर्णतया प्रतिबद्ध है. वहीं पीएम मोदी ने भी हमले में जान गंवाने वाले लोगों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी.
रब्बी इज़राइल कोजलोव्स्की ने रविवार को कहा कि स्मारक के पहले चरण में 26/11 हमले में मारे गए लोगों के नाम की पट्टिका लगी होगी. उन्होंने बताया कि रविवार से इस इमारत को नरीमन लाइट हाउस के नाम से जाना जाएगा और यह शांति के एक नए अध्याय के तौर पर महत्वपूर्ण होगी.
रब्बी ने कहा, ‘‘यह एक मात्र जगह है जो 26/11 हमले के पीड़ितों को समर्पित है. द ताज (होटल) और ओबरॉय (होटल) में पट्टिकाए हैं, लेकिन यह सिर्फ उन्हीं लोगों के लिये है जिनकी मौत उन जगहों पर हुई थी. उन्होंने कहा कि यह छह अलग-अलग हमला नहीं था, बल्कि यह एक हमला था जो छह अलग-अलग जगहों पर हुआ. हमें महसूस हुआ कि हमें एक ऐसी जगह बनाने की जरूरत है जो मारे गए सभी लोगों की याद में हो.
राहुल विश्वकर्मा