ओडिशा में बीजेपी दफ्तर पर देसी बम फेंका, दो हिरासत में

बीजेपी के कार्यालय पर ऐसे समय हमला हुआ है जब केंद्र सरकार के शनिवार को चार साल पूरे होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के दौरे पर थे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

वरुण शैलेश

  • भुवनेश्वर,
  • 26 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित बीजेपी के दफ्तर पर शनिवार को अज्ञात लोगों ने देसी बम से हमला किया. इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि भुवनेश्वर के खरावल नगर स्थित बीजेपी दफ्तर पर देसी बम फेंकने के मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनकी पहचान बिश्वजीत मलिक और पंकज मोहंती के रूप में की गई है.

Advertisement

बीजेपी के कार्यालय पर ऐसे समय हमला हुआ है जब केंद्र सरकार के शनिवार को चार साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के दौरे पर थे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कटक में अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, साथ ही विपक्ष की एकजुटता पर भी हमले किए.

मोदी ने ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद पर निशाना साधते हुए कहा कि वह महानदी जल विवाद को तूल देकर लोगों को गुमराह कर रही है. उन्होंने कहा, 'ओडिशा सरकार लोगों को गुमराह कर रही है.  उसके द्वारा उठाया गया महानदी जल विवाद इसका स्पष्ट उदाहरण है.'

पीएम ने कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में ‘विफल’रही है. मोदी ने कहा कि बीजद सरकार ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि महानदी का आधा से अधिक पानी बंगाल की खाड़ी में चला जाता है और बर्बाद हो जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि केंद्र ने जब बातचीत के जरिये मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की तो ओडिशा सरकार ने सहयोग नहीं किया और खुद ही पीछे हट गयी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं को लागू करने में 'पूरी तरह विफल' रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement