मणिपुर में दिखी महिला शक्ति, कीचड़ में फंसी बस को खींच निकाला बाहर

पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग करना या सफर करना काफी मुश्किल होता है. यहां पर हमेशा ही जान का खतरा बना रहता है, और डर रहता है कि कहीं आप खाई में ना चले जाएं.

Advertisement
लड़कियों ने कीचड़ से निकाली बस लड़कियों ने कीचड़ से निकाली बस

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

पहाड़ी इलाकों में ड्राइविंग करना या सफर करना काफी मुश्किल होता है. यहां पर हमेशा ही जान का खतरा बना रहता है, और डर रहता है कि कहीं आप खाई में ना चले जाएं. और ऐसी स्थिति में अगर वहां बारिश हुई हो और पूरा रास्ता कीचड़ से भरा हो तो समझिए खतरे की संभावना और भी बढ़ जाती है. लेकिन मणिपुर की कुछ लड़कियों ने इस खतरे को मुंहतोड़ जवाब दिया और बस को अपने दम पर ही कीचड़ से बाहर निकाल दिया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज़ वायरल हो रही हैं, जिसमें कुछ स्कूली लड़कियां अपनी बस को कीचड़ में से निकालते हुए दिख रही हैं. ये लड़कियां एक स्टडी ट्रीप पर यहां गई थी, लेकिन उनकी बस कीचड़ में फंस गई. तभी सभी लड़कियों ने एकता का प्रदर्शन किया और सभी ने मिलकर बस को नया रास्ता दिखाया.

यह फोटो सोशल मीडिया पर किसी यूज़र ने डाली है. यूज़र ने लिखा है कि कुछ मणिपुर लड़कियां कीचड़ में फंसी बस को निकाल रही हैं, उन्होंने बस निकाली और पूरे इंटरनेट में बवाल मचा दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement