ममता बोलीं- बंगाल-महाराष्ट्र हुए बीजेपी मुक्त, अब झारखंड की बारी

ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल और महाराष्ट्र बीजेपी मुक्त हो गए. मुझे लगता है कि झारखंड में भी बीजेपी हारेगी. सभी वर्ग के लोगों ने हम पर अपना विश्वास दोहराया है. मैं इस जीत को राज्य के लोगों को समर्पित करती हूं.

Advertisement
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फाइल फोटो (ANI) बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फाइल फोटो (ANI)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल और महाराष्ट्र बीजेपी मुक्त हो गए. मुझे लगता है कि झारखंड में भी बीजेपी हारेगी.

ममता बनर्जी ने कहा, सभी वर्ग के लोगों ने हम पर अपना विश्वास दोहराया है. मैं इन जीत को राज्य के लोगों को समर्पित करती हूं. बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली है. उनके साथ कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के नेताओं ने भी शपथ ली.

Advertisement

ममता बनर्जी ने शपथ समारोह से पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोराट को बधाई दी. उन्होंने कहा कि नए नेतृत्व में महाराष्ट्र को जन हितैषी और स्थिर सरकार मिलेगी जो विकास के सभी कार्य पूरे करेगी. उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली.

उद्धव ठाकरे की शपथ

शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में उद्धव ठाकरे ने शपथ ली. वे ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री बने हैं. उद्धव के बाद कैबिनेट के अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. उद्धव ठाकरे के बाद शिवसेना के एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई को मंत्री की शपथ दिलाई गई. इसके बाद एनसीपी कोटे से विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और छगन भुजबल को शपथ दिलाई गई.

कांग्रेस के कोटे से बाला साहेब थोराट को शपथ दिलाई गई. थोराट महाराष्ट्र विधानसभा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. कांग्रेस के नितिन राउत को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी तीनों दलों से 2-2 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement