दिल्ली में ग्रीन दिवाली के आह्वान के बीच दिवाली के अगले दिन हवा में प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आई. हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. कुछ जगहों पर प्रदूषण का स्तर सामान्य तो कहीं बेहद ज्यादा रहा. दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में जलाए गए पटाखों का असर साफ तौर पर देर रात को नजर आया. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पीएम10 और पीएम 2.5 लेवल 950 तक पहुंच गया. साथ ही पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1.दिवाली के पटाखों से धुआं-धुआं दिल्ली, PM लेवल 360 के बहुत ही खतरनाक स्तर पर
दिवाली के अगले दिन सुबह होते ही यह आंकड़ा एक बार फिर पहले के स्तर पर आ गए. देर रात के वक्त आईटीओ इलाके में पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर 900 तक पहुंचा, वहीं सुबह के वक्त यह आंकड़ा 255 स्तर पर भी पहुंचा. 255 भी प्रदूषण के लिहाज से खतरनाक स्थिति है.
2.आखिरी वक्त में रो रहा था, भाग रहा था, गिड़गिड़ा रहा था बगदादी, ऐसे हुआ The End
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को जब अपने ट्विटर अकाउंट पर घोषणा की आज कुछ बहुत बड़ा हुआ है, तो मिनटों में ही दुनिया भर के लोग अंदाजा लगाने लगे कि आखिर हुआ क्या है? कई लोग कई तरह की कयास लगा रहे थे. कुछ ही देर में अमेरिकी राष्ट्रपति ने रहस्य का पर्दाफाश कर दिया और कहा कि दुनिया का कुख्यात आतंकी अबु बकर अल बगदादी अमेरिकी सेनाओं के ऑपरेशन में मारा गया है.
3.MP: गरीब बच्चों को 5 स्टार होटल में दी पार्टी, हो रही कमलनाथ के मंत्री की तारीफ
देशभर में रविवार को दिवाली धूमधाम से मनाई गई. रोशनी के इस त्योहार को लोगों ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. देश के अलग-अलग हिस्सों में दिवाली की रौनक देखी गई. वहीं मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सबसे अलग अंदाज में दिवाली मनाई. इस अवसर उन्होंने फाइव स्टार होटल में गरीब बच्चों को खाना खिलाया.
4.कश्मीर में अब तक की बंदी से कारोबार को 10,000 करोड़ का नुकसान, इंडस्ट्री चैम्बर का दावा
संविधान के अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने के बाद कश्मीर में पिछले तीन माह की बंदी से घाटी के कारोबारी समुदाय को 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. कश्मीर के एक उद्योग चैंबर ने यह दावा किया है. अनुच्छेद 370 को इस साल 5 अगस्त को ही निष्प्रभावी किया गया था और तब से रविवार तक 84 दिन हो चुके हैं. घाटी के मुख्य बाजार अब भी बंद हैं और सड़कों पर सार्वजनिक वाहन भी नहीं चल रहे हैं.
5.IND vs BAN: भारत दौरे से पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर ने लिया ये फैसला
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग नहीं करने का निर्णय लिया है. रहीम ने अपना वर्कलोड कम करने के लिए यह फैसला लिया है. उनका कहना है कि वह तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, इसलिए अपना वर्कलोड कम करने और चोट से बचने के लिए यह निर्णय ले रहे हैं.
aajtak.in