IND vs BAN: भारत दौरे से पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर ने लिया ये फैसला

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग नहीं करने का निर्णय लिया है. रहीम ने अपना वर्कलोड कम करने के लिए यह फैसला लिया है.

Advertisement
मुश्फिकुर (फाइल) मुश्फिकुर (फाइल)

aajtak.in

  • ढाका,
  • 28 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

  • भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा बांग्लादेश
  • सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर से खेला जाएगा

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी मुश्फिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग नहीं करने का निर्णय लिया है. रहीम ने अपना वर्कलोड कम करने के लिए यह फैसला लिया है. उनका कहना है कि वह तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, इसलिए अपना वर्कलोड कम करने और चोट से बचने के लिए यह निर्णय ले रहे हैं.

Advertisement

'क्रिकबज' के मुताबिक, मुश्फिकुर ने कहा, 'मेरी टेस्ट मैचों में विकेटकीपिंग करने की इच्छा नहीं है. मुझे आने वाले दिनों में सभी प्रारूपों में काफी सारे मैच खेलने हैं. मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में भी हिस्सा लेता हूं. सबकुछ देखते हुए मुझे लगा कि मेरे ऊपर वर्कलोड ज्यदा हो रहा है.'

मुश्फिकुर ने कहा, 'मैं लंबे समय तक टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और तीनों प्रारूपों में खेलता हूं जिसके कारण मुझे अपनी फिटनेस का भी खास ध्यान रखना पड़ेगा. हालांकि पिछले 5 साल में मुझे कोई गहरी चोट नहीं लगी है, लेकिन मैंने इस दौरान आराम भी नहीं लिया है. मैं नहीं चाहता कि भविष्य में ऐसी स्थिति बने कि मुझे 1-2 सीरीज से आराम लेना पड़े. इससे अच्छा है कि मेरा वर्कलोड कम रहे और मैं लगातार खेलता रहूं. इसी वजह से मैंने टेस्ट क्रिकेट में अब विकेटकीपिंग नहीं करने का फैसला किया है.'

Advertisement

मुश्फिकुर ने कहा कि उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी टीम के मुख्य कोच को बांग्लादेश-ए के श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान ही दे दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement