UP पुलिस की स्वाट टीम को 'हीरोगिरी' पड़ी भारी, एसपी ने किया लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्वाट टीम को हथियारों के साथ फिल्मी अंदाज में हीरोगिरी करना महंगा पड़ गया है. इन सभी को पुलिस अधीक्षक पंकज ने लाइन हाजिर किया है.

Advertisement
फिल्मी अंदाज में हथियार लहराते दिखे इंस्पेक्टर और अन्य (Courtesy- Video Screenshot) फिल्मी अंदाज में हथियार लहराते दिखे इंस्पेक्टर और अन्य (Courtesy- Video Screenshot)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • बस्ती,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्वाट टीम को हथियार लेकर हीरोगिरी करना भारी पड़ गया है. वीडियो वायरल होने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज ने पूरी स्वाट टीम को लाइन हाजिर किया है. फिल्मी अंदाज में लोगों को कानून का पाठ पढ़ाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस की स्वाट टीम का जब यह वीडियो सामने आया, तो सवाल उठने लगे थे.

Advertisement

इस वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर विक्रम सिंह समेत स्वाट टीम के पांच सदस्य फिल्मी अंदाज में हथियार लहराते नजर आ रहे हैं. विक्रम सिंह यूपी पुलिस की स्वाट टीम में तैनात हैं. इस वीडियो में पांचों लोग हथियारों के साथ फिल्मी अंदाज में चलते नजर आ रहे हैं. इंस्पेक्टर के हाथ में पिस्टल है और उनके साथ चल रहे लोगों के हाथ में भी हथियार दिख रहे हैं.

इस वीडियो में इंस्पेक्टर विक्रम और उनकी टीम के साथी वर्दी में भी नहीं हैं. यह वीडियो उनके फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद वायरल हो गया. इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का का ग्राफिक्स शेयर किया था.

फिल्म अंदाज में  बनाए गए इस ग्राफिक्स के टॉप पर लिखा गया- विरुष्का का आठवां वचन. इस ग्राफिक्स में दो बबल हैं, जिनमें से एक बबल में अनुष्का के हवाले से लिखा गया, 'मैं वचन देती हूं कि तुम जब भी बाइक से जाओगे, मैं हेलमेट देना नहीं भूलूंगी.'

Advertisement

इसके अलावा दूसरे बबल में विराट कोहली की तरफ से लिखा गया, 'मैं भी वचन देता हूं कि जब मैं तुम्हें कार में घुमाऊंगा, तो सीट बेल्ट जरूर पहनूंगा.' उत्तर प्रदेश पुलिस ने फिल्मी अंदाज में इस ग्राफिक्ट और ट्वीट के जरिए यातायात नियमों को तोड़ने वालों को कड़ी नसीहत देने का प्रयास किया था. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट किया, 'हम भी वचन देते हैं कि जब भी कोई यातायात के किसी भी नियम का उल्लंघन करेगा, तो हम चालान अवश्य करेंगे. विरुष्का के आठवें वचन का पालन कर अपनी जोड़ी सात जन्मों तक सलामत रखें.'

इससे भी पहले यूपी पुलिस ने कानून तोड़ने वालों को चेताने के लिए फिल्मी अंदाज दिखाया था. यूपी पुलिस ने ट्वीट किया था, 'अपराधी जब जुर्म के घोड़े पर सवार होकर जरायम की सड़क पर दौड़ता है, तो वो भूल जाता है कि ये सड़क जेल की काल कोठरी में खत्म होती है या पुलिस से मुठभेड़ में.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement