जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के जंगलों से पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि उसे गुप्त सूचना मिली थी कि 2 आतंकी लश्कर के पाकिस्तानी आतंकियों से मिलने के लिए पहाड़ी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने गुब्बार जंगल के आस-पास घेराबंदी करके एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी की पहचान सरना गांव के मुदस्सर नजर के रूप में हुई है, जो लश्कर के आतंकियों को 2 सिम कार्ड सौंपने जा रहा था.
भाषा