नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. विरोध- प्रदर्शन के दौरान कई स्थानों पर हिंसक घटनाएं भी हुईं, जिनमें दक्षिण भारत का राज्य कर्नाटक भी शामिल है. कर्नाटक के मंगलौर में हुई हिंसा के दौरान दो लोगों की मौत हो गई थी.
मृतकों के परिजनों से मिलने के लिए शनिवार को पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मंगलौर पहुंचा. दिनेश त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को पांच- पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा.
गौरतलब है कि टीएमसी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मृतकों के परिजनों से मुलाकात के लिए पिछले दिनों उत्तर प्रदेश भी गया था. प्रतिनिधिमंडल को उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ एयरपोर्ट पर ही रोक लिया था. बाद में नेताओं को वापस कोलकाता रवाना कर दिया गया था.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने हिरासत में लिए जाने का दावा किया था. बता दें कि कर्नाटक सरकार ने भी उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर ही मंगलौर में हुए उपद्रव के दौरान हुई क्षति की भरपाई उपद्रवियों से ही करने का ऐलान किया है.
aajtak.in