Advertisement

कर्नाटक: मुंबई पुलिस ने शर्मनाक व्यवहार किया- डीके शिवकुमार

aajtak.in | 11 जुलाई 2019, 7:47 AM IST

कर्नाटक कांग्रेस-जेडीएस सरकार का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बागी विधायक इस्तीफा देकर सोमवार से महाराष्ट्र की अलग-अलग जगहों पर ठहरे हुए हैं. इस बीच कांग्रेस के दो और विधायकों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. ये विधायक है के सुधाकर और नागराज. इन विधायकों द्वारा इस्तीफा देने के बाद विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी ने आरोप लगाया कि के सुधाकर के साथ कांग्रेस के नेताओं ने मारपीट करने की कोशिश की.

 

 

 

 

 

 

2:43 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Ajay Bhartia
2:43 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Ajay Bhartia
12:03 AM (6 वर्ष पहले)

मुंबई से बेंगलुरु पहुंचे बागी कांग्रेस MLA एसटी सोमशेखर

Posted by :- Panna Lal
11:58 PM (6 वर्ष पहले)

मुंबई पुलिस ने शर्मनाक व्यवहार किया- डीके शिवकुमार

Posted by :- Panna Lal
कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ शर्मनाक व्यवहार किया है. मुंबई से बेंगलुरु लौटे डीके शिवकुमार ने कहा कि सिर्फ दो ही विधायक थे जो लौटने को तैयार नहीं थे, बाकि सारे विधायक वापस लौटना चाहते हैं. डीके शिवकुमार ने कहा कि वे वापस लौटने के इच्छुक विधायकों के नाम का खुलासा नहीं करना चाहते हैं.
Advertisement
11:52 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal
बागी विधायक सोमशेखर गुरुवार को बेंगलुरु वापस लौट सकते हैं. उन्हें देर रात गो एयरवेज की फ्लाइट में देखा गया. शुक्रवार को विधानसभा का सत्र है.
11:48 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



11:05 PM (6 वर्ष पहले)

बेंगलुरु: विधानसभा के पास लगाई गई धारा-144

Posted by :- Panna Lal
बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा के आसपास धारा-144 लगा दी गई है. इसके तहत इस परिसर में चार से ज्यादा व्यक्तियों के जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये आदेश 11 जुलाई से 14 जुलाई तक लागू रहेगा.
10:53 PM (6 वर्ष पहले)

इस्तीफा वापस लेने से इनकार

Posted by :- Panna Lal
कर्नाटक में कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक के सुधाकर ने अपना इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया है. के सुधाकर राव को कांग्रेस नेतृत्व ने समझाने की कोशिश की थी.
9:21 PM (6 वर्ष पहले)

कल कैबिनेट की बैठक

Posted by :- Panna Lal
कर्नाटक में राजनीतिक उठापटक के बीच गुरुवार को 11 बजे कैबिनेट की बैठक है.
Advertisement
8:57 PM (6 वर्ष पहले)

आगे काफी एक्शन होने वाला है- कांग्रेस

Posted by :- Panna Lal
कर्नाटक के दो कांग्रेस विधायकों द्वारा इस्तीफा देने के बाद राज्य सरकार पर खतरा और गहरा हो गया है. इस राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए बेंगलुरु में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, के सी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, जी परमेश्वरा, सिद्धारमैया, दिनेश गुंडू राव समेत कई नेताओं की बैठक हुई और नये हालत पर चर्चा की गई. मीटिंग के बाद दिनेश गुंडू राव ने कहा कि मीटिंग में अगले कदम पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि आगे काफी एक्शन होने वाला है.
8:45 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



8:43 PM (6 वर्ष पहले)

लोकतंत्र के लिए काला दिन- बीजेपी विधायक

Posted by :- Panna Lal
बीजेपी विधायक वासवराज बोम्मई ने कहा है कि कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक के सुधाकर के साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के विधायक के साथ उसी की पार्टी के अध्यक्ष ने धक्का-मुक्की की है. ये बेहद दुख की बात है और आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला दिन है.
8:40 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



8:39 PM (6 वर्ष पहले)

गुंडे हैं बीजेपी के विधायक- सिद्धारमैया

Posted by :- Panna Lal
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा है कि बीजेपी के विधायक और कार्यकर्ता गुड़ें हैं. कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक के सुधाकर के साथ कथित तौर पर धुक्का-मुक्की की खबरों पर सिद्धारमैया ने कहा कि सुधाकर बीजेपी विधायक या बीजेपी कार्यकर्ता नहीं हैं. उन्होंने सिर्फ इस्तीफा दे दिया है इसका मतलब ये नहीं है कि वे बीजेपी के कार्यकर्ता हो गए हैं. जब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हो जाता है वे कांग्रेस के ही सदस्य रहेंगे. कांग्रेस विधायक दल का नेता होने के नाते मैं उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा था. सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी को हुड़दंग करने की इजाजत किसने दी. बीजेपी के लोग गुंडे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जो कुछ हो रहा है, उसके पीछे अमित शाह और नरेंद्र मोदी हैं. वे हमारे विधायकों को धमकी दे रहे हैं.
Advertisement
8:28 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



7:48 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal
कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने पार्टी के विधायकों को मुंबई में कथित तौर पर जबरन बंद कर रखने पर पोवई में शिकायत दर्ज कराया है.
6:13 PM (6 वर्ष पहले)

सिद्धारमैया के साथ दिखे के सुधाकर

Posted by :- Panna Lal
इस बीच कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक के सुधाकर की एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में वे वह कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया के साथ दिख रहे हैं.
6:08 PM (6 वर्ष पहले)

डीके शिवकुमार को जबरन बेंगलुरु भेजने की तैयारी

Posted by :- Panna Lal
मुंबई में हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रिहा कर दिया है. मुंबई पुलिस कर्नाटक सरकार के मंत्री डी के शिवकुमार को एयरपोर्ट लेकर जा रही है, रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस डी के शिवकुमार को जबरन बेंगलुरु भेजने की तैयारी में है.
6:06 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



Advertisement
6:00 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



5:55 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



5:35 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal
कर्नाटक विधायकों के मामले की कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कर्नाटक के बागी विधायक स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए हैं. इस मामले की गुरुवार को सुनवाई होगी.
5:24 PM (6 वर्ष पहले)

राज्यपाल से मिलने पहुंचे इस्तीफा देने वाले विधायक

Posted by :- Panna Lal
कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद विधायक के सुधाकर और एमटीबी नागराज राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे हैं.
5:20 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



Advertisement
5:19 PM (6 वर्ष पहले)

देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था पर काला धब्बा- कुमारस्वामी

Posted by :- Panna Lal
कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि मुंबई में कर्नाटक सरकार के मंत्रियों और विधायकों के साथ हाथापाई दुखद है. महाराष्ट्र सरकार का ये कदम इस शक को और बढ़ाता है कि बीजेपी होर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा दे रही है, ये देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था पर काला धब्बा है.
5:15 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



5:05 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



5:03 PM (6 वर्ष पहले)

मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे कांग्रेस नेता

Posted by :- Panna Lal
मुंबई कांग्रेस के नेता थोड़ी देर में मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय बर्वे से मुलाकात करेंगे. ये नेता मिलिंद देवड़ा और डी के शिवकुमार को हिरासत में लिये जाने का विरोध करेंगे. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इन दोनों नेताओं को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया गया है.
4:55 PM (6 वर्ष पहले)

विधानसभा में हंगामा

Posted by :- Panna Lal
कर्नाटक विधासभा में इस वक्त जबरदस्त ड्रामा चल रहा है. कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक सुधाकर के साथ धक्का-मुक्की की खबरें हैं.  सुधाकर को कांग्रेस नेता और विधायक अपने कमरे में ले गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे सुधाकर को खींचते हुए अपने कमरे में ले गए. माना जा रहा है कि सुधाकर को मनाने की कोशिशें जारी हैं.

Advertisement
4:48 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



4:45 PM (6 वर्ष पहले)

कुमारस्वामी के पास बचे 101 विधायक

Posted by :- Panna Lal
दो विधायकों के इस्तीफे के बाद स्पीकर के आर रमेश कुमार ने कहा है कि सुधाकर और एमटीबी नागराज के इस्तीफे के साथ ही गठबंधन सरकार में शामिल विधायकों की संख्या 101 हो गई है.  इसमें स्पीकर भी शामिल हैं. विधायकों ने कहा है कि उन्होंने किसी एमएलए का इस्तीफा अब तक स्वीकर नहीं किया है.
4:36 PM (6 वर्ष पहले)

कुमारस्वामी सरकार का संकट बंढ़ा

Posted by :- Panna Lal
कर्नाटक का सियासी नाटक और भी गहरा गया है. कांग्रेस के दो और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस विधायक सुधाकर और एमटीबी नागराज ने स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके साथ ही कुमारस्वामी सरकार से इस्तीफा देने वाले कुल विधायकों की संख्या 16 हो गई है. इनमें से तीन विधायक जेडीएस के हैं और 13 एमएलए कांग्रेस के हैं. इस्तीफा देने वाले दोनों विधायकों के मुंबई जाने की संभावना है.
4:29 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



4:23 PM (6 वर्ष पहले)

कलीना यूनिवर्सिटी में रखे गए डीके शिवकुमार

Posted by :- Panna Lal
मुंबई में हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार , मिलिंद देवड़ा और दूसरे कांग्रेस नेताओं को कलीना यूनिवर्सिटी के रेस्ट हाउस में रखा गया है. ये नेता जब मुंबई के रेनसां होटल के बाहर कर्नाटक कांग्रेस के विधायकों से मिलने की कोशिश कर रहे थे तो उन्हें हिरासत में लिया गया था. 
Advertisement
4:15 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Panna Lal



3:14 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा में स्पीकर से मिलने पहुंचे हैं. बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में नेता पहुंचे हैं, इस बैठक में विधायकों के इस्तीफे पर बात हो सकती है.
2:56 PM (6 वर्ष पहले)

अभिषेक मनु सिंघवी लड़ेंगे कांग्रेस का केस

Posted by :- Rachit kumar
बागी विधायकों की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी के खिलाफ केस लड़ेंगे कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी. बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में इस्तीफा मंजूर न किए जाने को लेकर अर्जी दाखिल की है. इस पर गुरुवार को सुनवाई होगी.
2:54 PM (6 वर्ष पहले)

बेंगलुरु में हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद

Posted by :- Rachit kumar



2:38 PM (6 वर्ष पहले)

डीके शिवकुमार को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया

Posted by :- Rachit kumar
पुलिस ने मुंबई के पोवाई में धारा 144 लगाई हुई है. जिस होटल में बागी विधायक हैं, उसके बाहर ही डीके शिवकुमार बैठे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. होटल ने भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस से मदद मांगी थी.
Advertisement
2:15 PM (6 वर्ष पहले)

येदियुरप्पा ने बोला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर हमला

Posted by :- Rachit kumar
गवर्नर से मिलने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने कहा, मैंने राज्यपाल को बताया कि 13 विधायक और 2 निर्दलीयों ने इस्तीफा दे दिया है. अब विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस के सदस्यों की संख्या 103 पहुंच गई है और हमारी 107-108 है. हमने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वे स्पीकर को तत्काल कार्यवाही करने के लिए कहें.
कुमारस्वामी को सीएम बने रहने का अधिकार नहीं है. येदियुरप्पा ने कहा, यहां कोई राजनीतिक संकट नहीं है. यह उनका ही खड़ा किया गया है. जब उनके पास बहुमत ही नहीं है तो उन्हें सरकार चलाने का भी हक नहीं है. उन्होंने कहा, डीके शिवकुमार मुंबई जाकर बैठे हैं, इसका क्या मतलब है और हॉर्स ट्रेडिंग क्या, कांग्रेस और जेडीएस पिछले 6 महीने से खुश नहीं हैं तो हम कैसे इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.
2:05 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन शुरू, गुलाम नबी आजाद भी मौजूद

Posted by :- Rachit kumar


1:50 PM (6 वर्ष पहले)

8 विधायकों ने स्पीकर को स्पीड कुरियर से भेजा इस्तीफा

Posted by :- Rachit kumar
मुंबई के रेनिसन्स होटल में ठहरे 8 विधायकों ने स्पीड कुरियर के जरिए अपने इस्तीफे स्पीकर को भेज दिए हैं. इन सभी 8 विधायकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्पीकर से बातचीत भी की. इसके अलावा जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा प्रदर्शन राजभवन चलो में हिस्सा लेंगे.
1:29 PM (6 वर्ष पहले)

जेडीएस नेताओं ने प्रेस्टीज गोल्फशायर क्लब में किया योग

Posted by :- Rachit kumar
1:00 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे बीएस येदियुरप्पा

Posted by :- Rachit kumar
बीजेपी कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा की अगुआई में भाजपा नेता राजभवन पहुंच गए हैं. एचडी कुमारस्वामी की सरकार के अल्पमत में होने और बागी विधायकों का इस्तीफा स्वीकार न किए जाने जैसे कई विषय वह राज्यपाल वजूभाई वला के सामने रख सकते हैं.
Advertisement
12:43 PM (6 वर्ष पहले)

तीन बजे स्पीकर से मिलेंगे बीएस येदियुरप्पा

Posted by :- Rachit kumar
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा बोले, हम तीन बजे विधानसभा स्पीकर से मिलेंगे. स्पीकर ने अब तक डीके शिवकुमार द्वारा फाड़े गए विधायकों के इस्तीफों के मामले की निंदा नहीं की है. इस्तीफे फाड़ना एक अपराध है और इसे माफ नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, 12 जुलाई को सत्र शुरू होगा लेकिन उनके पास पर्याप्त सदस्य नहीं हैं. यह गैरकानूनी सत्र होगा. एचडी कुमारस्वामी को इस्तीफा देकर बीजेपी सरकार के लिए रास्ते खोलने चाहिए. 
12:34 PM (6 वर्ष पहले)

कुमारस्वामी ने कर्नाटक संकट के पीछे बताया बीजेपी का हाथ

Posted by :- Rachit kumar
कर्नाटक संकट पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा, बीजेपी विधायकों को होटल के अंदर जाने दिया जा रहा है लेकिन शिवकुमार को बुकिंग होने के बावजूद एंट्री नहीं दी गई. यह साफ तौर पर दिखाता है कि बीजेपी ही इसके पीछे है. विधायकों ने साफ कहा कि डीके शिवकुमार उनके दोस्त हैं तो वह कैसे उनके लिए खतरा हो सकते हैं.
12:20 PM (6 वर्ष पहले)

मिलिंद देवड़ा ने की डीके शिवकुमार से बात

Posted by :- Rachit kumar




11:51 AM (6 वर्ष पहले)

विधायकों को पैसा देकर अपने पक्ष में करना चाहते हैं शिवकुमार: जीवीएल नरसिम्हा

Posted by :- Rachit kumar
आज तक के संवादाता सिद्धार्थ के साथ खास बातचीत में बीजेपी के नेता जीवीएल नरसिम्हा ने कहा, कांग्रेस के विधायक खुद डीके शिवकुमार से मिलने से मना कर रहे हैं. वह क्यों मना कर रहे हैं यह कांग्रेस को पता है. डीके शिवकुमार पैसा देकर इन विधायकों को अपने पक्ष में करना चाह रहे हैं. इन विधायकों का कांग्रेस से मोहभंग इस तरीके का हो गया कि वह अपने नेताओं से ही मिलने को तैयार नहीं है. वह टाइटेनिक छोड़कर भाग चुके हैं. डीके शिवकुमार फिर से टाइटेनिक पर आने का न्योता दे रहे हैं. कर्नाटक की भ्रष्ट सरकार का पतन हो तब हम कर्नाटक की जनता के हित के लिए उचित विचार विमर्श करके फैसला लेंगे.
11:31 AM (6 वर्ष पहले)

मुंबई के पोवाई पुलिस थाने के इलाकों में लगी धारा-144

Posted by :- Rachit kumar
Advertisement
11:30 AM (6 वर्ष पहले)

विधान सौदा के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही बीजेपी

Posted by :- Rachit kumar


11:12 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rachit kumar



11:10 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rachit kumar



10:52 AM (6 वर्ष पहले)

स्पीकर पर कर्तव्यों का पालन नहीं करने का आरोप

Posted by :- Javed Akhtar
कर्नाटक में सत्ता का संकट अब सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे तक पहुंच गया है. इस्तीफा देने वाले कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों की तरफ वकील मुकुल रोहतगी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि स्पीकर अपने दायित्य का पालन नहीं कर रहे हैं और कर्नाटक में इस समय अजीब से हालात हैं.

10:43 AM (6 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे 10 बागी विधायक, सुनवाई जारी

Posted by :- Rachit kumar
इस्तीफे को असंवैधानिक बताने को लेकर कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. इस मामले पर सुनवाई के दौरान बागी विधायकों की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि स्पीकर अपने दायित्य का पालन नहीं कर रहे हैं. कर्नाटक में इस समय अजीब परिस्थिति है. हमें जनता के पास दोबारा भी जाना है.
Advertisement
10:36 AM (6 वर्ष पहले)

भीड़ काबू करने के लिए पुलिस से होटल ने मांगी मदद

Posted by :- Rachit kumar
कर्नाटक का बवाल मुंबई तक पहुंच गया है. एचडी कुमारस्वामी सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार मुंबई के रेनिसन्स होटल पहुंचे तो वहां पहले से ही पुलिस मौजूद थी. शिवकुमार 10 विधायकों से मिलने पहुंचे थे, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें होटल में घुसने नहीं दिया क्योंकि विधायकों ने पुलिस को शिकायत भेजी थी कि शिवकुमार और उनके समर्थक होटल में उन्हें डराने-धमकाने आ सकते हैं और उनकी जान को भी खतरा है. इस घटनाक्रम के बीच होटल ने पुलिस से वहां मौजूद भीड़ को काबू करने के लिए मदद मांगी है.
10:16 AM (6 वर्ष पहले)

होटल ने रद्द की डीके शिवकुमार की बुकिंग

Posted by :- Rachit kumar
जिस होटल में 10 बागी विधायक रह रहे हैं, उसी होटल में कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार ने कमरा बुक कराया था. लेकिन होटल ने उनकी बुकिंग ही रद्द कर दी. इससे पहले मुंबई पुलिस ने उन्हें होटल में घुसने नहीं दिया था.
9:48 AM (6 वर्ष पहले)

डीके शिवकुमार ने बीजेपी को पर बोला हमला

Posted by :- Rachit kumar
डीके शिवकुमार ने कहा, मैं यहां अकेला हूं और अकेला ही मरूंगा. बीजेपी ही इन सबके पीछे है. मुझे यहां किसी समर्थन की जरूरत नहीं. अकेला ही इस स्थिति से निपट सकता हूं. उन्होंने कहा, विधायक मेरे संपर्क में हैं. उन पर क्या एक्शन होगा, इस बारे में बेंगलुरु में बोलूंगा. मेरी होटल में बुकिंग है लेकिन पुलिस मुझे रिसेप्शन तक जाने नहीं दे रही. पुलिस भी सरकार के इशारे पर चल रही है.
8:56 AM (6 वर्ष पहले)

येदियुरप्पा बोले- करेंगे विरोध प्रदर्शन, स्पीकर और राज्यपाल से मिलेंगे

Posted by :- Rachit kumar
कर्नाटक बीजेपी के चीफ बीएस येदियुरप्पा ने कहा, हम लोग विधान सौदा (कर्नाटक विधानसभा) के बाहर धरना-प्रदर्शन पर बैठेंगे. इसके बाद स्पीकर और गवर्नर से मिलेंगे. कर्नाटक में विधायकों के इस्तीफे के बाद सियासी संकट पैदा हो गया है.




8:49 AM (6 वर्ष पहले)

मुंबई पुलिस ने डीके शिवकुमार को होटल के अंदर जाने से रोका

Posted by :- Rachit kumar
कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायकों ने मुंबई पुलिस को चिट्ठी लिखी थी कि डीके शिवकुमार और उनके समर्थन होटल में आकर उन्हें धमकी दे सकते हैं. लिहाजा मुंबई पुलिस ने डीके शिवकुमार को होटल के अंदर जाने से रोक दिया.




Advertisement
8:42 AM (6 वर्ष पहले)

शिवकुमार बोले- बहुत छोटी सी समस्या है

Posted by :- Rachit kumar
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार मुंबई के रेनिसन्स होटल पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, मैंने यहां कमरा बुक किया है. बहुत छोटी सी समस्या है. हमें बातचीत करनी है. हम सीधे तलाक नहीं कर सकते. उन्हें डराने का कोई सवाल ही नहीं है. हम एक दूसरे की इज्जत करते हैं. इस बीच बागी विधायक नारायण गौड़ा के समर्थकों ने शिवकुमार के आने से पहले वापस जाओ-वापस जाओ के नारे लगाए.




8:40 AM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Rachit kumar


8:19 AM (6 वर्ष पहले)

जानिए क्यों मचा है बवाल

Posted by :- Rachit kumar
दरअसल कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी सरकार से कांग्रेस के 10 और जेडीएस के 3 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इसके बाद सरकार अल्पमत में आ गई है. ये विधायक शुक्रवार को इस्तीफा देने के बाद मुंबई रवाना हो गए थे. इसके बाद सरकार बचाने की कवायद में दोनों पार्टी के नेता जुट गए हैं.
8:12 AM (6 वर्ष पहले)

डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मिलने होटल रवाना

Posted by :- Rachit kumar
मुंबई के रेनिसन्स होटल के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात है. यहां कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायक ठहरे हुए हैं. कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार एयरपोर्ट से होटल विधायकों से मिलने जा रहे हैं.
8:08 AM (6 वर्ष पहले)

अपने दोस्तों से मिलने आए हैं: डीके शिवकुमार

Posted by :- Rachit kumar
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, मुंबई पुलिस या किसी भी बल को तैनात कर लीजिए. उन्हें अपना काम करने दीजिए. हम यहां अपने दोस्तों से मिलने आए हैं. हम लोग साथ ही राजनीति में जन्मे हैं और साथ ही मरेंगे. वे हमारी पार्टी के लोग हैं.




Advertisement
8:07 AM (6 वर्ष पहले)

डीके शिवकुमार को होटल के अंदर जाने नहीं दिया जाएगा: मुंबई पुलिस

Posted by :- Rachit kumar



8:05 AM (6 वर्ष पहले)

मुंबई पहुंचे डीके शिवकुमार, विधायकों के होटल के बाहर भारी सुरक्षा

Posted by :- Rachit kumar



8:02 AM (6 वर्ष पहले)

विधायकों का सीएम से मिलने से इनकार, मांगी सुरक्षा

Posted by :- Rachit kumar
इस बीच जेडीएस के बागी विधायक नारायण गौड़ा ने कहा, किसी ने हमें बताया कि मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार आज हमसे बात करने मुंबई आएंगे. हमने साथ में एक खत लिखा है कि हम उनसे नहीं मिलना चाहते. हमने मुंबई पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है. इसलिए हम पर दबाव न डाला जाए.


8:00 AM (6 वर्ष पहले)

भाजपा करेगी विरोध प्रदर्शन, 1 बजे मिलेगी राज्यपाल से

Posted by :- Rachit kumar
बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद सीएम कुमारस्वामी किसी भी तरह सरकार बचाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. वहीं बीजेपी भी यह मौका छोड़ना नहीं चाहती. बीजेपी आज यानी बुधवार से विरोध-प्रदर्शन की तैयारी में है. बीजेपी सुबह विधानसभा के सामने प्रदर्शन करेगी और 1 बजे इस मामले को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करेगी.