कर्नाटक: मुंबई पुलिस ने शर्मनाक व्यवहार किया- डीके शिवकुमार
aajtak.in | 11 जुलाई 2019, 7:47 AM IST
कर्नाटक कांग्रेस-जेडीएस सरकार का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बागी विधायक इस्तीफा देकर सोमवार से महाराष्ट्र की अलग-अलग जगहों पर ठहरे हुए हैं. इस बीच कांग्रेस के दो और विधायकों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. ये विधायक है के सुधाकर और नागराज. इन विधायकों द्वारा इस्तीफा देने के बाद विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी ने आरोप लगाया कि के सुधाकर के साथ कांग्रेस के नेताओं ने मारपीट करने की कोशिश की.