सुप्रीम कोर्ट में बचाव- बाहर हमला करना, अनिल अंबानी को लेकर ट्रोल हुए कपिल सिब्बल

मंगलवार को कपिल सिब्बल एक केस में अपने क्लायंट अनिल अंबानी के साथ सुप्रीम कोर्ट में हाजिर हुए. इस वाकये के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ और यूजर्स ने पूछा कि कोर्ट में साथ और बाहर विरोध क्यों?

Advertisement
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (पीटीआई) कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल देश के सबसे अमीर लोगों में एक अनिल अंबानी का केस सुप्रीम कोर्ट में देख रहे हैं. जबकि कई वाकये ऐसे भी आए जब वे राफेल मुद्दे पर अनिल अंबानी को टि्वटर पर और बाहर जबानी हमले करते दिखे. उनकी इस 'विरोधाभासी' गतिविधि पर सोशल मीडिया में बवाल मच गया है और कई सोशल यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement

कपिल सिब्बल मंगलवार सुबह सुप्रीम कोर्ट में अनिल अंबानी की तरफदारी में जिरह करने के लिए हाजिर हुए. यह मामला कोर्ट की अवमानना से जुड़ा है और इसमें मुद्दई कंपनी एरिक्सन इंडिया है. एरिक्सन ने सुप्रीम कोर्ट में बकाया पैसों के लिए अनिल अंबानी के खिलाफ केस किया है. इस कंपनी का कहना है कि अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस ने बकाया चुकाए बिना खुद को दिवालिया घोषित कर दिया जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना है.

मंगलवार को अनिल अंबानी सुप्रीम कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाजिर हुए. साथ में उनके वकील कपिल सिब्बल भी थे. जबकि इससे ठीक पहले सिब्बल ने एक ट्वीट कर राफेल मुद्दे पर मोदी सरकार को लेकर अनिल अंबानी पर हमला किया. सिब्बल ने ट्वीट में लिखा, 'ऐसा लगता है कि एयरबस, फ्रांस सरकार और अनिल अंबानी सबको पता था कि प्रधानमंत्री 9-11 अप्रैल 2015 के बीच फ्रांस में एमओयू पर दस्तखत करने वाले हैं.' ट्वीट के साथ सिब्बल ने एक पत्र भी चस्पा किया है जो कथित रूप से यूरोपियन एसोस्पेस कंपनी एयरबेस के अधिकारी ने लिखा है. इसमें एक ई-मेल का भी हवाला दिया गया है जिसे कांग्रेस ने साक्ष्य के रूप में पेश किया है कि अनिल अंबानी को एमओयू के बारे में पहले से जानकारी थी.

Advertisement

एक तरफ अंबानी पर हमले और दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट में उनकी तरफदारी को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कपिल सिब्बल का मजाक उड़ाया है. इश्करन सिंह भंडारी नाम के एक यूजर ने लिखा है कि 'कपिल सिब्बल ग्रैंड लाइफ जीते हैं, अनिल अंबानी को सुप्रीम कोर्ट में डिफेंड करने के लिए काफी पैसा लेते हैं और पब्लिक में अनिल अंबानी पर हमले कर वे कांग्रेस में अच्छी खासी बढ़त बटोरते हैं.'

एक दूसरे यूजर लिबरल ऑफ न्यू दिल्ली ने लिखा, 'जब अनिल अंबानी के वकील कपिल सिब्बल अनिल अंबानी पर हमले करते हों तो हमें उन पर भरोसा करना चाहिए.' एक और यूजर 'अवारा बादल' ने ट्वीट कर राहुल गांधी से पूछा है कि एक तरफ आप अनिल अंबानी पर हमले करते हैं तो दूसरी ओर आपके शीर्ष वकील उन्हें डिफेंड करते हैं. क्या आप बहुत बड़े पाखंडी नहीं हैं? चाहे जैसे भी हो, पैसा बनना चाहिए. आपकी गंदी चाल ऐसा करती है लेकिन एक परिवार की सत्ता दशकों से ऐसा करती आई है और वह है लोकतंत्र की हत्या.

'गपिस्तान रेडियो' नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया और लिखा, 'कपिल सिब्बल आज अनिल अंबानी के बतौर वकील सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए और कोर्ट के बाहर उन पर हमला भी किया. कल्पना करिए कि एक दिन वे अपने बयान घालमेल कर देंगे और कोर्ट में अपना स्टैंड रखते हुए कहेंगे कि जज साहब, मेरा क्लायंट चोर है.' एक और यूजर मनोरंजन कुमार झा ने लिखा कि 'एक प्रोफेशनल है जबकि दूसरा राजनेता है.'

Advertisement

सिब्बल ने दी सफाई

दूसरी ओर कपिल सिब्बल ने इस हंगामे के बाद अपना पक्ष रखा और सफाई दी. उन्होंने आजतक से ऑफ रिकॉर्ड कहा कि 'मैं तो राफेल और इन मामलों के अस्तित्व में आने से पहले से ही अंबानी के लिए वकालत कर रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement