जेएनयू छात्रों ने जांच पैनल रिपोर्ट नहीं स्वीकारने का फैसला किया

परिषद के एक सदस्य ने कहा, ‘जांच रिपोर्ट अनुचित जांच प्रक्रिया पर आधारित है. हम इसके तथ्यों को स्वीकार नहीं करते. इसी के अनुसार कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा जाएगा.’

Advertisement
21 छात्रों को भेजा गया था नोटिस 21 छात्रों को भेजा गया था नोटिस

लव रघुवंशी / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

कैंपस में विवादास्पद कार्यक्रम में कथित भूमिका के लिए कारण बताओ नोटिस का सामना कर रहे जेएनयू छात्रों ने फैसला किया है कि विश्वविद्यालय के जांच पैनल की रिपोर्ट वे स्वीकार नहीं करेंगे और इसी के हिसाब से अपना जवाब देंगे.

बुधवार देर रात तक चली जेएनयू छात्रों की परिषद बैठक में इस संबंध में फैसला किया गया.

परिषद के एक सदस्य ने कहा, ‘जांच रिपोर्ट अनुचित जांच प्रक्रिया पर आधारित है. हम इसके तथ्यों को स्वीकार नहीं करते. इसी के अनुसार कारण बताओ नोटिस का जवाब भेजा जाएगा.’

Advertisement

21 छात्रों को कारण बताओ नोटिस
इससे पहले जेएनयू ने 21 छात्रों को दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब देने की समय सीमा को बढ़ाकर 18 मार्च कर दिया है. एक जांच समिति ने नौ फरवरी के विवादास्पद कार्यक्रम के सिलसिले में उन्हें नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया था.

कन्हैया को क्लीनचिट
हालांकि, जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ किसी आरोप का जिक्र नहीं किया गया है, जो इस कार्यक्रम के सिलसिले में जेल से भी होकर आ चुके हैं.

खालिद और अनिर्बान सांप्रदायिक तनाव फैलाने के दोषी
पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट में उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को सांप्रदायिक तनाव फैलाने का दोषी पाया गया है. रिपोर्ट में इन दोनों को संप्रदाय, जाति और क्षेत्रीय भावनाएं भड़काकर छात्रों के बीच तनाव पैदा करने का दोषी बताया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement