हमारे कई भाई ठीक हुए
अपने समर्थकों के नाम जारी पत्र में मोहम्मद साद ने कहा है कि हमारे जिन भाइयों को क्वारनटीन किया गया था उन्हें कोई संक्रमण नहीं था, और उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था, जिन कुछ लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया, उसमें ज्यादातर लोगों का इलाज हुआ और अब वे ठीक हो चुके हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
प्लाज्मा डोनेट करें ठीक हुए जमाती
मौलाना साद ने कहा कि अगर जरूरत पड़ती है तो हमारे वैसे लोग जो ठीक हो चुके हैं उन्हें अपना बल्ड प्लाज्मा उन लोगों को डोनेट करना चाहिए जो अभी भी इस बीमारी से लड़ रहे हैं. मौलाना साद ने कहा है कि जिन मुसलमानों और उनके समर्थकों तक उसका ये संदेश पहुंच रहा है वे समाज और सरकार की मदद करने के लिए ब्लड प्लाज्मा दान करें.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
जरूरतमंदों को मदद करने की अपील
इस ऑडियो क्लिप में मौलाना साद ने अपने समर्थकों से भूखे लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए भी अपील की है. मौलाना साद ने कहा है कि वो अभी भी क्वारनटीन में हैं.
बता दें कि दिल्ली पुलिस मौलाना साद से पूछताछ करने के लिए उनकी तलाश कर रही है. लेकिन मौलाना साद सामने आने के बजाय प्रशासन को मदद करवाने और अपने समर्थकों से लॉकडाउन का पालन करने की बात कह रहे हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद के वकील के जरिए उनसे कहा है कि वो अपना कोरोना टेस्ट करवाएं, लेकिन मोहम्मद साद ने अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवाया है.
अरविंद ओझा