टेक्नॉलोजी के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. जैसा कि हम जानते हैं सूर्य एनर्जी का सबसे बड़ा स्रोत है. सूर्य से निकलने वाली एनर्जी का घरों में भी बिजली पैदा करने जैसे कामों में इस्तेमाल होता रहा है. ISRO ने अब उसी सोलर एनर्जी का इस्तेमाल कर एक सोलर हाइब्रिड कार का बनाया है.
क्या है इस कार की खासियत
बीते सोमवार को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने तिरुवनंतपुरम स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) में एक ऐसी अनोखी कार लॉन्च की, जो पूरी तरह देसी संसाधनों से बनी है. इस कार की सबसे खास बात यह है कि ये हाई एनर्जी लिथियम आयन बैट्री की मदद से चलती है, जिसे ज़रूरत पड़ने पर चार्ज किया जा सकता है. ये बैट्री सोलर एनर्जी की मदद से चार्ज होगी. कुल मिला कर यह कार पूरी तरह से पर्यावरण हितैषी है और दूसरी कारों ने बिलकुल अलग.
इस कार को बनाने में सबसे बड़ी चुनौती कार की छत पर सोलर पैनल और उसके इलेक्ट्रोनिक सिस्टम बनाने में रही, जिससे बैट्री को सोलर एनर्जी के जरिये आसानी से चार्ज किया जा सके.
क्या कहा इस्रो ने
ISRO ने कहा कि ईंधन का इस्तेमाल करने वाली कारें हमारे वातावरण को बहुत प्रदूषित करती हैं, जो कि हमारे लिए बहुत ही हानिकारक है. ISRO ने ये भी कहा कि वातावरण की सुरक्षा के लिए प्रदूषण रहित परिवहन व्यवस्था बनाई जानी चाहिए जो कार्बन गैसों का उत्सर्जन न करे.
संदीप कुमार सिंह