इस उम्र के भारतीय पुरुष करते हैं महिलाओं से भी ज्यादा मेकअप!

रिपोर्ट के मुताबिक पुरूष सौंदर्य प्रसाधन उद्योग अगले तीन साल में 45 प्रतिशत की दर से बढ़कर 35,000 करोड़ रुपये पहुंच जाने का अनुमान है. इसका कारण पुरूषों में सुदंर दिखने की आकांक्षा और तेजी से बढ़ता शहरीकरण है. उद्योग मंडल एसोचैम की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अनुग्रह मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

आम तौर पर यह माना जाता है कि महिलाएं साज-श्रृंगार के मामले में पुरूषों से आगे है लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार सुंदर दिखने की आकांक्षा युवाओं में कम नहीं है. उद्योग मंडल एसोचैम की एक रिपोर्ट के अनुसार 25 से 45 वर्ष के पुरूषों ने रूप सज्जा और सौंदर्य प्रसाधन पर खर्च के मामले में महिलाओं को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक पुरूष सौंदर्य प्रसाधन उद्योग अगले तीन साल में 45 प्रतिशत की दर से बढ़कर 35,000 करोड़ रुपये पहुंच जाने का अनुमान है. इसका कारण पुरूषों में सुदंर दिखने की आकांक्षा और तेजी से बढ़ता शहरीकरण है. उद्योग मंडल एसोचैम की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

पुरूषों के साज-सज्जा से जुड़े उद्योग का आकार फिलहाल भारत में 16,800 करोड़ रुपये है. प्रति व्यक्ति आय और शहरीकरण बढ़ने से पिछले पांच साल में बाजार 45 प्रतिशत की दर से बढ़ा है.

सर्वे के अनुसार, ‘यह दिलचस्प है कि 25 से 45 वर्ष के पुरूषों ने रूप सज्जा तथा सौंदर्य प्रसाधन पर खर्च के मामले में महिलाओं को पीछे छोड़ दिया है.’छोटे शहरों में पुरूष बेहतर दिखने की ज्यादा ललक है. यह बात खासकर गोरापन बढ़ाने वाले उत्पादों पर लागू है.

Advertisement

उद्योग मंडल एसोचैम ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि लाइफ स्टाइल में बदलाव, पैसा आने, उत्पादों का बेहतर विकल्प आदि कारणों से भारतीय पुरूषों में सौंदर्य प्रसाधन उत्पादों की मांग बढ़ रही है. पुरूषों के सौंदर्य प्रसाधन में आय के लिहाज से फिलहाल दाढ़ी बनाने के उत्पादों का बाजार सर्वाधिक है. इसके बाद डियोडोरेंट्स का स्थान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement