कांग्रेस-भाजपा में अंतर नहीं, मोदी अब तक के सबसे खराब पीएमः प्रकाश अंबेडकर

दलित नेता और डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है. देश के इतिहास में अब तक के सबसे खराब पीएम नरेंद्र मोदी हैं. वो देश को खत्म कर रहे हैं. वो देश की एकता को तोड़ रहे हैं.

Advertisement
इंडिया टुडे कॉनक्लेव में बोलते दलित नेता प्रकाश अंबेडकर. इंडिया टुडे कॉनक्लेव में बोलते दलित नेता प्रकाश अंबेडकर.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 21 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

इंडिया टुडे कॉनक्लेव में दलित नेता और भारिप बहुजन महासंघ के नेता और डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है. भाजपा कट्टर हिंदुत्ववादी है तो कांग्रेस नरम हिंदुत्ववादी है. दोनों एक-दूसरे के काम के तरीके को फॉलो करते हैं. हां बस उस काम के वर्षों में अंतर हो जाता है. मतलब कांग्रेस जो काम पहले कर चुकी है, आज वही काम भाजपा कर रही है.

Advertisement

प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि आज मेरे दादा डॉ. भीमराव अंबेडकर होते तो देश और उसके संविधान को देख कर बेहद दुखी होते. क्योंकि आज की सरकार संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. ये काम करवा रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. मैं चाहता हूं कि मोदी आगे बढ़ें और देशहित में लंबा कार्यकाल चलाएं. जबकि, मैं उनका विरोधी हूं. भारत के इतिहास में अब तक के सबसे खराब प्रधानमंत्री रहे हैं नरेंद्र मोदी. वो देश को खत्म कर रहे हैं. वो उस धागे को तोड़ रहे हैं जिससे देश के लोग आपस में जुड़े थे.

कांग्रेस से वो सीटें मांगी थी, जो वो हारने वाले थे

प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मैंने कांग्रेस से कहा था कि आप वो सीट दो जो आप हारने वाले हो. जीतने वाली सीटें तो मांगी भी नहीं थी. लेकिन कांग्रेस ने मना कर दिया. क्योंकि, उन्हें डर था कि हम जीत जाएंगे और उनकी सीटें कम हो जाएंगी. हमने चुनाव में 40 लाख वोट हासिल किए. इसका लोगों को सम्मान करना चाहिए. लोगों को ये मानना होगा कि एक नई ताकत पैदा हो रही है. गरीब और दबे-कुचले लोगों की आवाज ऊपर उठ रही है.  

Advertisement

देश में पहले कांग्रेस का विरोध होता था, अब भाजपा का होता है

प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि वे भाजपा और शिवसेना का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि पहले लोग कांग्रेस का विरोध करते थे. अब भाजपा और शिवसेना का करते हैं. लोग कहते हैं कि हम भाजपा की बी-टीम हैं. लेकिन लोगों को ये भी पता है कि हम कभी बेहद छोटे थे. ओबीसी और छोटे तबके के लोग कहां जाएंगे. न तो कांग्रेस उन्हें सुन रही थी, न ही भाजपा. उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था. तो हमने अपनी पार्टी बना ली. ये बात गलत है कि हम भाजपा की बी-टीम हैं. लोकसभा चुनाव में हमें जो हेलिकॉप्टर केंद्र सरकार की मदद से मिले थे, उसका पेमेंट डोनेशन से किया गया है. हमारी पार्टी को डोनेशन मिलता है और ये पैसा जनता का होता है. हमने जनता के पैसे चुनाव लड़ा था.

सभी पार्टियां जाति की राजनीति कर रही हैं, मैं अकेला नहीं हूं

प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि जब लोग कहते हैं कि आप निचले तबके की बात करते हैं तो क्या ये जाति की राजनीति नहीं है. तो आप मुझे बताइए कि कौन सी पार्टी जाति की राजनीति नहीं करती. क्या आप मुझे एक कैंडिडेट बताएंगे जो निचले तबके से जीतकर विधानसभा या लोकसभा में पहुंचा हो. जातिगत राजनीति तो हो ही रही है. ये सभी पार्टियां कर रही हैं. मैं तो सिर्फ इन लोगों को लोकतंत्र की मुख्यधारा में लाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि महाराष्ट्र में बराबरी हो और ये हर मामले में हो. पानी वाले इलाके से पानी सूखे इलाके में जाए. सभी बच्चों के बराबर और पूरी शिक्षा मिले. राज्य में रोजगार हो.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement