तनाव के बीच उद्धव सरकार ने चीनी कंपनी से किया करार, मनीष तिवारी बोले- तुरंत रद्द करें

महाराष्ट्र में एक चीनी कंपनी ने बीते दिनों बड़ा निवेश किया है. इस बीच अब मनीष तिवारी ने अपील की है कि इसे तुरंत रद्द करना चाहिए.

Advertisement
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने की अपील कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने की अपील

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

  • चीन के खिलाफ देश में गुस्सा तेज
  • मनीष तिवारी ने उद्धव सरकार से की अपील

देश में इस वक्त चीन के खिलाफ माहौल बना हुआ है. भारत के 20 जवान लद्दाख के पास बॉर्डर पर चीनी सैनिकों से झड़प करते वक्त शहीद हो गए. ऐसे में देश में चीन के निवेश के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. अब कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार से ये अपील की है.

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार ने बीते दिनों ही एक चीनी कंपनी के साथ एक बिलियन डॉलर का करार किया है. अब मनीष तिवारी ने ट्वीट कर उद्धव ठाकरे से इस करार को रद्द करने को कहा है.

मनीष तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री साहब, इस करार को जल्द से जल्द रद्द कर देना चाहिए. हम उन लोगों के साथ संबंध नहीं रख सकते, जिन्होंने हमारे सैनिकों को मारा. बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना और कांग्रेस सरकार में हिस्सेदार हैं.

LAC पर हालात तनावपूर्ण, 10 जवानों की रिहाई के बाद खुल सकता है बातचीत का रास्ता

दरअसल, बीते दिनों चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स और महाराष्ट्र सरकार के बीच करार हुआ है, ये करार करीब एक बिलियन डॉलर का है. ऐसे में अब इसका विरोध किया जा रहा है.

Advertisement

आज चीन के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक करेंगे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इस बैठक में चीनी निवेश के मसले पर एक राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग रख सकते हैं.

गलवान की हिंसक झड़प के 3 दिन बाद चीन ने 2 मेजर समेत 10 जांबाजों को छोड़ा

सूत्रों की मानें, तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में इस मसले को उठाएंगे. इसमें चीनी निवेश पर राष्ट्रीय नीति के साथ प्रोजेक्ट्स को लेकर भी नीति की मांग कर सकते हैं.

देश के कई हिस्सों में बीते दिनों चीनी सामान का बहिष्कार करने के लिए प्रदर्शन जारी है. लोग सड़कों पर उतर कर शी जिनपिंग का पुतला फूंक रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement