योगी के मंत्री का अल्टीमेटम- बच्चों को स्कूल न भेजने वाले पैरेंट्स जाएंगे जेल

यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह दो महीने से सभी अभिभावकों को समझा रहे हैं कि वे अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजें क्योंकि बगैर स्कूल गए विकास की तरफ न तो अग्रसर हुआ जा सकता है और न ही नौकरी मिल सकती है.

Advertisement
ओम प्रकाश राजभर ओम प्रकाश राजभर

वरुण शैलेश

  • बलिया,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को कहा कि अपने बच्चों को विद्यालय न भेजने वाले माता-पिता को जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि वह माता-पिता को चार महीने और समझाएंगे. उसके बाद बच्चे को स्कूल नहीं भेजने वाले माता-पिता पर कार्रवाई कर उन्हें जेल भिजवाएंगे.

मंत्री ने कहा कि वह दो महीने से सभी अभिभावकों को समझा रहे हैं कि वे अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजें क्योंकि बगैर स्कूल गए विकास की तरफ न तो अग्रसर हुआ जा सकता है और न ही नौकरी मिल सकती है.

Advertisement

12वीं तक शिक्षा मुफ्त

उत्तर प्रदेश सरकार इंटरमीडियट स्तर तक शिक्षा मुफ्त करेगी और इस बारे में जल्द घोषणा होगी. कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की एक सभा में कहा, 'योगी सरकार इंटरमीडियट स्तर तक शिक्षा को निःशुल्क करेगी. इसकी घोषणा जल्द ही होगी.'

मुस्लिमों के पिछड़ेपन के नेता जिम्मेदार

भाजपा से तल्खी को लेकर पूछे जाने पर राजभर ने कहा कि वह 2019 में भाजपा से तालमेल कर चुनाव लड़ेंगे. मंत्री ने मुस्लिमों के पिछड़ेपन के लिए मुस्लिम नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही कहा कि योगी सरकार में मुसलमानों के साथ कोई भेदभाव नहीं हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement