हैदराबाद के नानाकरमगुडा में गुरुवार रात को एक निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत ढह गई. इस इमारत के गिरने से हुए हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
ग्रेटर हैदराबाद नगरनिगम के महापौर बोंथु राम मोहन ने बताया कि एनडीआरएफ कर्मी स्थानीय प्रशासन के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि ध्वस्त हुई इमारत तक पहुंचने का रास्ता बहुत संकरा है जिसकी वजह से राहत एवं बचाव टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह बात भी सामने आई है कि इमारत के निर्माण में नियमों का उल्लंघन हुआ है.
तेलंगाना के मंत्री एन नरसिम्हा रेड्डी और पी पद्मराव की निगरानी में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. रेड्डी तथा राव का कहना है कि मलबा हटाने के बाद ही, अंदर फंसे हुए लोगों की संख्या का पता चल पाएगा.
सबा नाज़