हैदराबाद: सात मंजिला इमारत गिरी, 3 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हैदराबाद के नानाकरमगुडा में गुरुवार रात को एक निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत ढह गई. इस इमारत के गिरने से हुए हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

Advertisement
हैदराबाद में गिरी इमारत हैदराबाद में गिरी इमारत

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

हैदराबाद के नानाकरमगुडा में गुरुवार रात को एक निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत ढह गई. इस इमारत के गिरने से हुए हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

ग्रेटर हैदराबाद नगरनिगम के महापौर बोंथु राम मोहन ने बताया कि एनडीआरएफ कर्मी स्थानीय प्रशासन के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चला रहे हैं. उन्होंने बताया कि ध्वस्त हुई इमारत तक पहुंचने का रास्ता बहुत संकरा है जिसकी वजह से राहत एवं बचाव टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह बात भी सामने आई है कि इमारत के निर्माण में नियमों का उल्लंघन हुआ है.

Advertisement

तेलंगाना के मंत्री एन नरसिम्हा रेड्डी और पी पद्मराव की निगरानी में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. रेड्डी तथा राव का कहना है कि मलबा हटाने के बाद ही, अंदर फंसे हुए लोगों की संख्या का पता चल पाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement