कर्नाटक के CM कुमारस्वामी बोले- हमलावरों को गोली मार दो

kumaraswamy video viral एचडी कुमारस्वामी कांग्रेस के सहयोग से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं. वह विजयपुरा के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने अपने पार्टी नेता की  हत्या पर गुस्सा जाहिर करते हुए पुलिस अधिकारी को आदेश दिया कि ऐसे हत्यारों को मार दिया जाए.

Advertisement
HD Kumaraswamy HD Kumaraswamy

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर बड़ा विवाद हो गया है. इस वीडियो में कुमारस्वामी अपनी पार्टी के नेता की मौत का बदला लेने के लिए हमलावरों की जान लेने का आदेश देते हुए सुनाई दे रहे हैं. फोन पर हुई इस बातचीत की वीडियो रिकॉर्डिंग सार्वजनिक होने पर राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के इस रवैये की कड़ी निंदा की है.

Advertisement

दरअसल, कुमारस्वामी विजयपुरा जिले के दौरे पर गए थे. यहां पहुंचने पर उन्हें खुफिया विभाग की तरफ से जनता दल सेकुलर पार्टी के एक नेता की हत्या के बारे में अवगत कराया गया. आरोप है कि इस घटना की सूचना पर कुमारस्वामी ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को फोन किया और उनसे हमलावरों को बेरहमी से गोली मारने का आदेश दिया.

कुमारस्वामी ने क्या कहा

इस बातचीत में कुमारस्वामी कह रहे हैं, 'मैं इस हत्या से बहुत मायूस हूं. वह बहुत अच्छे इंसान थे. मैं नहीं जानता कि हत्या किसने की है, लेकिन उन्हें गोली मार दो.' कुमारस्वामी ने जिस वक्त यह बयान दिया, उनके आसपास काफी लोग मौजूद थे. यहां तक कि एक पुलिस अफसर भी खड़े नजर आ रहे हैं.

बीजेपी ने घेरा

कुमारस्वामी की यह बातचीत सामने आने के बाद कर्नाटक की सियासत गरमा गई. मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने उनके इस अंदाज को तानाशाही करार दिया. बीजेपी नेता शोभा करांदलाजे ने कहा है कि सीएम द्वारा इस तरह के आदेश देना अराजकता को दिखाता है.

Advertisement

कुमारस्वामी ने दी ये सफाई

बयान पर विवाद होने के बाद कुमारस्वामी ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने किसी को मारने का आदेश जारी नहीं किया है. अपना बचाव करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने यह बात एक इंसान होने के नाते कही थी, बतौर मुख्यमंत्री कोई आदेश जारी नहीं किया था. अपनी इस दलील को और मजबूती देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि वह अपने पार्टी नेता की मौत से गुस्से में थे, इसलिए ऐसी बात कह गए.

कुमारस्वामी ने कहा कि जिन लोगों पर हत्या का शक है, वो दो दिन पहले ही बेल पर बाहर आए हैं और अन्य दो हत्या केस में आरोपी हैं. कुमारस्वामी ने कहा कि अब उन्होंने एक और व्यक्ति की हत्या कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement