ज्ञानपीठ विजेता कवि ओ.एन.वी. कुरूप का निधन

वह 84 साल के कुरूप का निधन तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में हुआ. कुरूप को ज्ञानपीठ के साथ ही पद्मश्री और पद्म विभूषण भी मिल चुका है. उन्होंने कई मलयालम फिल्मों के लिए गीत भी लिखे थे.

Advertisement
ओ.एन.वी. कुरूप ओ.एन.वी. कुरूप

सूरज पांडेय

  • तिरुवनंतपुरम,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता, प्रसिद्ध मलयाली कवि और गीतकार ओ.एन.वी. कुरूप का शनिवार को निधन हो गया. ओ.एन.वी. कुरूप के परिजनों ने उनके निधन की जानकारी दी.

वह 84 साल के कुरूप का निधन तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में हुआ. कुरूप को ज्ञानपीठ के साथ ही पद्मश्री और पद्म विभूषण भी मिल चुका है. उन्होंने कई मलयालम फिल्मों के लिए गीत भी लिखे थे.

Advertisement

कुरूप ने केरल के कई बड़े कॉलेजों में मलयालम लेक्चरर तथा डिपार्टमेंट हेड के रूप में भी कार्य किया था. उनके परिवार में पत्नी सरोजिनी तथा बेटा राजीवन और बेटी मायादेवी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement