अखबार में विज्ञापन देकर बच्चे दान मांगता था राम रहीम, देता था खुशहाली बरसाने का वादा

सामने आया है कि किस तरह कानून को ताक पर रखकर गुरमीत बच्चों को उनके माता-पिता से दान लेने के नाम पर ले लेता था और दूसरे परिवारों को दे दिया करता था. विज्ञापन में ये झांसा दिया जाता था कि बच्चा दान देने से घर में खुशहाली आती है.

Advertisement
फाइल फोटो। फाइल फोटो।

खुशदीप सहगल / चंद्र प्रकाश

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

दो साध्वियों से रेप के जुर्म में डेरामुखी गुरमीत राम रहीम सिंह बेशक रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है, लेकिन उसके कारनामों पर नित नए खुलासों का सिलसिला जारी है.

अब ये सामने आया है कि किस तरह कानून को ताक पर रखकर गुरमीत बच्चों को उनके माता-पिता से दान लेने के नाम पर ले लेता था और दूसरे परिवारों को दे दिया करता था. विज्ञापन में ये झांसा दिया जाता था कि बच्चा दान देने से घर में खुशहाली आती है. बच्चा देने वाले परिवार को दूसरे पक्ष से मिलाया भी नहीं जाता था. ना ही उसे दूसरे पक्ष की कोई जानकारी दी जाती थी.

Advertisement

गुरमीत ये सब डेरे से छपने वाले अखबार में विज्ञापन के माध्यम से किया करता था. इस विज्ञापन में बच्चे दान करने के लिए कहा जाता था. डेरे पर आस्था की पट्टी आंखों पर बंधी होने की वजह से कई माता-पिता अपने बच्चे दान भी दे देते थे.

ऐसी ही व्यथा पानीपत के हरि सिंह कॉलोनी में रहने वाली महिला ललिता ने सुनाई है. 12 साल पहले ललिता ने अपना बच्चा डेरे के अखबार में विज्ञापन पढ़ने के बाद दान में दे दिया था. अब अपने बच्चे को याद करते हुए ललिता की आंखों से आंसू नहीं थमते.

ललिता का कहना है कि अखबार के विज्ञापन में ये लिखा जाता था कि जिनके घरों में पहले से दो-तीन बच्चे हैं वो अपना नवजात शिशु दान में दें, इससे जिनके घर बच्चों के किलकारियों से सूने हैं, उनके घर में खुशी आ जाएंगी. विज्ञापन में ये भी कहा जाता था कि जो भी बच्चा दान देता है उसके घर में खुशहाली बरसने लगती है.

Advertisement

दान में दिए बच्चे के अलावा ललिता के तीन बच्चे और हैं. उसका दुख इसलिए भी बड़ा है कि उसका पति भी डेरे का अनुयायी था, जो फिलहाल जेल में है. 

गुरमीत के डेरे से इस तरह का ये पहला मामला सामने आया है. प्रशासन की ओर से इस मामले में गहन जांच की जाए तो और भी चौंकाने वाले मामले तथ्य सामने आ सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement